
बीकानेर,हनुमानगढ,हनुमानगढ में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की ओर से गुरु वंदन सम्मान समारोह बीकानेर स्थित रिद्धि सिद्धि भवन मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रचलन से हुई तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे बीकानेर से विधायक जेठानंद व्यास, डाँ रामगोपाल शर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, महेंद्र कुमार शर्मा सीडीईओ, विजय शंकर आचार्य, ओमप्रकाश सारस्वत का गुरु गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, सरपंच जगतार सिंह, रजिस्ट्रार प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित, रवि प्रताप सिंह आदि ने बुके देकर स्वागत अभिनंदन किया समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों सहित करीब 300 से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाओं का गुरु वंदन सम्मान समारोह में सम्मान किया गया।
विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है एसकेडी, गुरु वदंन सम्मान समारोह जैसा आयोजन एसकेडी यूनिवर्सिटी के द्वारा बीकानेर में किया जा रहा है यह बहुत ही अनुकरणीय प्रयास है! विश्वविद्यालय से डॉक्टर और इंजीनियर तैयार हो रहे हैं राष्ट्र और समाज का विकास हम पर निर्भर है यहां की संस्कृति एवं संस्कार कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे!
गुरू गोविंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि यह सम्मान समारोह आयोजन उन शिक्षकों के लिए है जो स्वयं चिराग के रूप में जलकर बच्चों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं जिनके स्वयं कोई निजी कार्यक्रम नहीं होता जो बच्चों की सफलता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं उन गुरुजनों का सम्मान करने के लिए हमारा यह छोटा सा प्रयास है गुरु शिष्य के इस जुड़ाव की परंपरा को हम सार्थक कर पाए इसके लिए हमारा छोटा सा प्रयास है
महेंद्र कुमार शर्मा सीडीईओ ने कहा की एसकेडीयू के द्वारा शिक्षाविदों का जो यह सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है यह एक सराहनीय कदम है ! व्यक्ति के जीवन से अंधकार मिटा दे और चिराग जला दे वह गुरु होता है!
डॉ. विजय शंकर आचार्य ने कहा की विद्या के मंदिरों के पुजारीओं का इतने बड़े स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन कर गुरुजनों का सम्मान करना के लिए हम बाबूलाल जुनेजा साहित एसकेडीयू परिवार का आभार व्यक्त करते हैंं!
ओमप्रकाश सारस्वत ने कहा कि जिस समाज में शिक्षक का सम्मान नहीं होता उसमें कुछ भी हो पर ज्ञान नहीं होता, समाज व देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता शिक्षक, विशाल वट वृक्ष के रूप में स्थापित होकर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करेगी एसकेडीयू ऐसी शुभकामनाएं देता हूं !
रजिस्ट्रार प्रोफेसर आशुतोष दीक्षित ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को यह डर सताता है की पढ़ाई के बाद बच्चे का भविष्य क्या होगा इसी के मध्यनजर मैंने विश्वविद्यालय अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा के नेतृत्व में केरियर डेवलपमेंट सेल की स्थापना की है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के बाद प्लेसमेंट मिलेगा यहां केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर की तैयारी भी करवाई जाती है!