Trending Now

बीकानेर,जैन पब्लिक स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 (STSE 2025) परीक्षा, जिसे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा 16 नवम्बर, 2025 को आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 10वीं के छात्र पुलकित कोचर पुत्र श्रीमान किशोर कोचर ने 180 अंकों में 159 अंक (88.33%) राजस्थान में 4वां स्थान प्राप्त कर व मुदित बोथरा पुत्र सुमित बोथरा ने 180 अंकों में 145 अंक (80.56%) 18वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय, परिवार एवं समाज का नाम गौरवान्वित किया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए विद्यार्थी पुलकित कोचर एवं मुदित बोथरा को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई के लिए ₹1250/- (एक हजार दो सौ पचास रुपये) प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई के लिए ₹2000/- (दो हजार रुपये) प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजन के आर्शीवाद के साथ विद्यालय में करवाएं विशेष अभ्यास कार्य एवं दिशा निर्देशन को दिया।
शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन, प्रधानाचार्या रूपाश्री सिपानी एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा गौरवपूर्ण सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पुलकित कोचर एवं मुदित बोथरा जैसे हमारे होनहार विद्यार्थी भविष्य में इसी प्रकार परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ते हुए उच्च शिखर प्राप्त कर अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।

Author