Trending Now




बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ , विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वे सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (अधिष्ठाता – राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में दीपावली पर्व पर 108 मंदिरों में आहूत छः दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को बीकानेर के नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में विशेष पूजन दीपोत्सव के साथ संपन्न हुवा

विशेष पूजन पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच लक्ष्मीनाथ जी मंदिर के मुख्य पुजारी शंकर सेवग राजेंद्र बुलाकी वासुदेव श्याम देराश्री संपत दायमा लीलाधर आसोपा गोविंद लाल ओझा ओमप्रकाश भादानी रजत दाधीच प्रवीण दाधीच संपत ममता दाधीच मंजुलता आसोपा प्रगति आसोपा श्रेया आसोपा आदि ने किया

आयोजन प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगवाई में दीपोत्सव का छः दिवसीय अनुष्ठान लक्ष्मीनाथजी मंदिर के साथ 108 मंदिरों में हुवा आज बुधवार को सभी 108 मंदिरों में दीपमालिका सजाई करके आरती कर पूर्णाहुति की गई

पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच के अनुसार लक्ष्मी माता की पूजा का यह अनुष्ठान देश प्रदेश शहर की ख़ुशहाली के अन्तर्गत अमीर ग़रीब सभी की सुख समृद्धि के पवित्र भाव से ओतप्रोत है लक्ष्मी माता के इस अनुष्ठान में सभी के सुख समृद्धि की मंगल कामना की जा रही है इस अनुष्ठान में पुजारियो के महत्वपूर्ण योगदान रहा है

पंडित दाधीच ने दीपावली के पावन अवसर पर अपनी शुभकामनाये देते हुवें सभी की सुख समृद्धि की मंगल कामनायें की है

लीलाधर आसोपा ने बताया कि चातुर्मास के पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच के सानिध्य में शिवदरबार ,राधा कृष्ण , गणेश जी , दुर्गा माता , दधिमती माता , भगवान दधीचि , राम दरबार , हनुमान जी , लक्ष्मीमाता जी, भगवान श्री विष्णु के दसअवतार की अभिमंत्रित की गई दिव्य तस्वीरो का वितरण सभी सनातन धर्मावलम्बियों को किया गया जिसमें सभी का भारी उत्साह देखा गया शेष बची कुछ अभिमंत्रित तस्वीरो का वितरण पहले आओ पहले पाओ के अनुसार सनातन धर्मावलम्बियों में किया जाएगा

पिछले चार माह से अधिक समय से जारी यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा लगातार किया जा रहा है जो शहर /प्रदेश / देश का सबसे लंबी समयावधि का लगातार होने वाला दिव्य व विशेष अनुष्ठान बन चुका है

बीकानेर में हो रहा 108 मंदिरों में सामूहिक पूजन का अनुष्ठान देश का दिव्य अनुष्ठान बना

दीपावली पर छः दिवसीय अनुष्ठान शहर / ज़िले के 108 मंदिरों में सनातन भक्तो द्वारा किया गया , शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन दीपोत्सव आदि का यह सामूहिक अनुष्ठान देश भर का दिव्य व विशेष अनुष्ठान बना है

Author