Trending Now


 

 

बीकानेर,रक्षा बंधन के पावन पर्व पर खाजूवाला बी.एस.एफ हेडक्वार्टर पर सीमा की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों के माथे पर तिलक कर हाथों में राखी बांध मुंह मीठा करवाया। कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों के सहयोग से हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों और नारों से माहौल गूंज उठा। राष्ट्रीय सेविका समिति की विभाग व्यवस्था प्रमुख श्रीमती चंद्रकला आचार्य ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं ने सैनिक भाइयों को राखी बांधकर न केवल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि देश के सच्चे प्रहरी को कभी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेविका समिति के विभागीय पदाधिकारी प्रोफेसर विमला डोकवाल, प्रोफेसर अभिलाषा बिकोनिया, पियूष विंग अभिलाषा शेखावत आदि ने सैनिक भाइयों की कलाई पर राखी बाँधकर देश की रक्षा करने का गौरव प्राप्त करने का वचन प्राप्त किया।

Author