बीकानेर, बीकानेर से 45 किमी दूर कोलायत तहसील के सीसां गांव में पारीक समाज के प्रतिष्ठित श्री सीसां भैरव नाथ का 03 दिवसीय मेले का आगाज रविवार को पदयात्रियों की रवानगी से होगा। मंदिर श्री सीसा भैरव सेवा समिति के सचिव रमेश पांडिया ने बताया कि सीसा गांव स्थित भैरव मंदिर के प्रांगण में सोमवार १६ सितम्बर को मेला भरेगा। रविवार को बीकानेर शहर के पारीक चौक, जस्सूसर गेट, पाबूबारी, गोगागेट, व शहर के अन्य अलग-अलग हिस्सों से तथा ग्रामीण क्षेत्रों से पैदल यात्रियों के जत्थे रवाना होकर श्री सीसां गांव पहुंचेगे। पैदल यात्रियों के लिये रास्ते में करमीसर, बच्छासर, कोलासर व अक्कासर में चाय, दूध, कॉफी, नाश्ता, दवाई यादि की नि:शुल्क व्यवस्था विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की जाएगी।
१६ सितम्बर को भरे जाने वाले मेले में बीकानेर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से अपने-अपने वाहनों एवं ऊंट गाड़ों से भैरव भक्त पहुंचेगे। पारीक चौक व जस्सूसर गेट क्षेत्र से बसों की व्यवस्था भी की गई है। इनके माध्यम से भी भारी संख्या में भैरों भक्त सीसा भैरव मंदिर पहुंचेगे। इस अवसर पर मंदिर में नव दम्पतियों व नवजात शिशुओं के जात-झडूले उतारे जाएंगे। मेले के दिन भैरूनाथ का विशेष श्रृंगार कर महाआरती का आयोजन होगा तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण श्रद्धालुओं में किया जाएगा।
समिति सचिव रमेश पाण्डिया ने मेला स्थल पर शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन से पुख्ता व्यवस्था करवाने की मांग की है।