Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन का शत-प्रतिशत कार्य अगले चार-पांच दिनों में करना सुनिश्चित करें। न्यूनतम प्रगति वाले बूथ लेवल अधिकारियों की गहन माॅनिटरिंग संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारा की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को सभी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। वृष्णि ने कहा कि गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य अब अंतिम चरण में है, इसके मद्देनजर अधिक मुस्तैदी से कार्य किया जाए। प्रत्येक निर्वाचक और सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी इसकी नियमित माॅनिटरिंग करें। बीएलओ वार रिव्यू करते हुए न्यून प्रगति वाले बीएलओ को शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के लिए निर्देशित किया जाए। वृष्णि ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को प्रपत्र-6 और प्रपत्र-8 दिए जाएं, जिससे पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के साथ किसी प्रकार के संशोधन का कार्य भी किया जा सके। साथ ही यह प्रपत्र भरवाने एवं इनहें अपलोड करवाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने विधानसभावार विभिन्न कार्यों का रिव्यू किया तथा दैनिक आधार पर लक्ष्य निर्धारण करते हुए कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए।
आमजन दिखाएं सकारात्मकता, समय पर दें भरे हुए प्रपत्र
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से आह्वान किया है कि वे एसआईआर के गणना प्रपत्र भरकर अतिशीघ्र अपने बीएलओ को उपलब्ध करवाएं, जिससे इन्हें समयबद्ध तरीके से डिजिटाइज्ड किया जा सके। उन्होंने कहा है कि बीकानेर जिला डिजिटाइजेशन कार्य में आगे रहे, इसमें प्रत्येक मतदाता का सकारात्मक सहयोग वांछित है। भरे हुए आवेदन देने में अंतिम समय का इंतजार नहीं करते हुए, गणना प्रपत्र अविलम्ब अपने बीएलओ को उपलब्ध करवाएं।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक मनीष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव, उपखण्ड अधिकारी सुश्री महिमा कसाना, रणजीत बिजारणिया सहित बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम से जुड़े विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। वहीं अन्य विधानसभा क्षेत्रों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस से जुड़े।
—–
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बीकानेर, 24 नवंबर। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित ने रविवार देर शाम बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा में न्यूनतम गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड करने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि डिजिटाइजेशन की स्थिति में सुधार लाया जाए। राज्य स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। गंभीरतापूर्वक कार्य नहीं करने वाले बीएलओ के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक बूथ पर अब तक की प्रगति की जानकारी ली। स्थानीय नागरिकों से इस संबंध में फीडबैक लिया तथा उन्हें एसआईआर की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की व्यावहारिक परेशानी आने पर बीएलओ तत्काल उच्च अधिकारियों को बताएं। इस दौरान सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी रणजीत बिजारणिया, नीतिश कांत शर्मा तथा तहसीलदार सुरेश कुमार बांदड़ा आदि मौजूद रहे।

Author