









बीकानेर,मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के वितरण कार्य का भौतिक सत्यापन किया।
दोनों अधिकारियों ने जिला अस्पताल क्षेत्र और सुभाषपुरा में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया। बूथ लेवल अधिकारियों को पूर्ण गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम प्रगति वाले बीएलओ अतिरिक्त गंभीरता से कार्य करें।
उपखंड अधिकारी ने ली बैठक
इसी क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार यादव और बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महिमा कसाना ने रविवार को बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर्स की बैठक ली। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने मैपिंग कार्य में गति लाने, परिगणना परिपत्र वितरण कार्य में गति लाने और आम मतदाताओं में एसआईआर के प्रति जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुपरवाइजर्स नियमित रूप से फील्ड में रहें तथा उनके अधीन बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित हुई बैठक
श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र के सुपरवाइजर्स एवं बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक रविवार को हुई। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शुभम शर्मा ने परिगणना प्रपत्र के न्यून वितरण की प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इसे पूर्ण गंभीरता से लें। इस दौरान नायब तहसीलदार श्री रमेश सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नोखा में हुई विभिन्न गतिविधियां
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नोखा में मतदाता सूची के शुद्धिकरण, गणना प्रपत्रों के वितरण एवं मैपिंग कार्य को गति देने के उद्देश्य से विधानसभा नोखा में विशेष दिवस के रुप में ईएफ वितरण एवं मैपिंग का कार्य किया गया।
उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने बताया कि पूरे दिन ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने अपने आवंटन क्षेत्र में बीएलओ और सुपरवाईजर के साथ घूमकर ईएफ वितरण कार्य की सघन मॉनीटरिंग की। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियें ने अपने आवंटित बीएलओ को एसआईआर कार्य करने और मतदाताओं के ईएफ समय पर उनके पास पहुंचाने के साथ बीएलओ एप पर भी अपडेट करने को कहा।
कुछ बीएलओ को अपने कार्य में लापरवाही और कार्य में सुस्ती बरतने पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा जवाब तलब किया गया। उपखण्ड अधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ अपने बूथ पर गणना प्रपत्र वितरण रजिस्टर को नियमित रूप से अपडेट रखें तथा बीएलओ ऐप पर प्रतिदिन कार्य की अद्यतन प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में तहसीलदार नोखा चन्द्रशेखर टांक, नायब तहसीलदार पांचू श्री सुरेश डारा तथा नायब तहसीलदार जसरासर गौरव बेताला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण भादू ने भी क्षेत्र का निरीक्षण कर गणना प्रपत्र वितरण एवं सत्यापन गतिविधियों की समीक्षा की।
