Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व धामू परिवार के संयोजन तहत ११ हजार पौध वितरण महायात्रा चल रही है। जिसके तहत घर घर पौध वितरण हो रहा है। साथ साथ निराश्रित पशु पक्षियों की सेवा हैतु भी अभियान चलाया जा रहा है। बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति पुष्टि पोषण व पर्यावरण सरंक्षण के तहत ८ सितम्बर से आयोजित होने वाली भागवत सप्ताह कथा पुर्व “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति मे हो रहा ११००० पोध वितरण महायात्रा के तहत बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज एवं संत मनुजी महाराज के सानिध्य में ” समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के द्वारा पौध वितरण” किया जा रहा है। पौध वितरण के तहत आजअनेक घरों परिवारों के साथ दो वितरण सार्वजनिक रुप से किये गये। जिसमे बालक बालिकाऐं युवा बुजुर्ग माता बहन ने पौध लेकर उपरोक्त अभियान की प्रशंसा की। आज का पौध वितरण नगर परिषद पुलिया के पास कमला कालोनी स्थित बाबा रामदेव मन्दिर प्रांगण मे सामुहिक वितरण हुआ। पौध वितरण”समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामु की स्मृति में”धामू परिवार के “रूपकिशोर,नवरत्न, शिवलाल धामू परिवार द्वारा हो रहा है।पोध वितरण दुकानों व घरों पर अनेक परिवारों को पोध वितरण सेवा की जा रही हे। जिसमें सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल,ओमप्रकाश कुलरिया, देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक,
शेखर,भाटी,आदि द्वारा अपनी सेवाएं पर्यावरण सरंक्षण व पशु पक्षियों हितार्थ दे रहे हैं।

Author