Trending Now

बीकानेर,उदयरामसर रोड पर स्थित मुरली मनोहर धोरा पर गीता प्रेस से प्रकाशित पत्रिका कल्याण के संस्थापक संपादक रहे हनुमान प्रसाद जी पोद्दार के रचित ग्रंथ पद रत्नाकर के गायन का तीन दिवसीय कार्यक्रम 10 अप्रैल से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग भागों से कलाकार शामिल होंगे। संत श्यामसुंदर दास महाराज ने बताया कि राजस्थान के रतनगढ़ में जन्मे हनुमान प्रदास जी पोद्दार के संपादन में गीता प्रेस से 1927 में मासिक अध्यात्म पत्रिका कल्याण शुरू हुई। भाईजी के नाम से प्रसिद्ध पोद्दार ने श्रीरामचरितमानस, विनय पत्रिका, दोहावली की विशद टीका प्रस्तुत की। धर्म एवं अध्यात्म के क्षेत्र में पोद्दार के योगदान को ध्यान में रखते हुए यह तीन दिवसीय कार्यक्रम उनके रचित ग्रंथ पद रत्नाकर पर आधारित रहेगा। इसमें गोरखपुर, कानपुर, कोलकाता, बरसाना, वृंदावन, मेड़ता, जयपुर, श्रीगंगानगर, रतनगढ़ आदि स्थानों के कलाकार अलग-अलग शैली में ग्रंथ के पदों के गायन की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम 10 से 12 अप्रैल 2025 तक चलेगा। समय दोपहर 1 से सांय 5 तक रहेगा। पद रत्नाकर प्रचार एवं शोध संस्था बीकानेर से आयोजन स्थल तक आवागमन के लिए शहर के प्रमुख स्थानों से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।

Author