बीकानेर,ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि. जयपुर) संस्था द्वारा रविवार की शाम बीकानेर के स्थानीय महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडोटोरियम हॉल में गीत संगीत सम्मान समारोह कार्यक्रम कभी अलविदा ना कहना 2024 रखा गया ।
कार्यक्रम प्रायोजक और संस्था के संरक्षक सुनील दत्त नागल ने रविवार को बताया कि इस कार्यक्रम में इस साल 2024 में गायकी के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन और अपनी परफॉर्मेंस देने वाले शहर प्रबुद्ध गायक कलाकारों का संस्था का मोमेंटो और संस्था का दुपट्टा , माला पहनाकर सम्मान किया गया ।
(इस अवसर पर द वाइस ऑफ) राजस्थान “हनुमानगढ़” की सूफी गायिका सुश्री पूनम मीर का संस्था द्वारा सम्मान किया गया, जिसमें 21 सौं रूपए नकद और संस्था का मोमेंटो दुपट्टा में भेंट किया गया । सुश्री पूनम मीर जो कि सूफी कला( गायन) और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिनको श्रीगंगानगर जिला प्रशासन कलेक्टर द्वारा पहले सम्मानित भी किया जा चुका है। कार्यक्रम में अतिथि बीकानेर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय आचार्य, बैंक कर्मचारी नेता वाइके शर्मा ( योगी), बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, देश्नोक बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, ऐडवोकेट भवानी सिंह तंवर, सैय्यद अख्तर , जितेन्द्र व्यास मौजूद, विमल देवड़ा, खनक देवड़ा, मंजू गुलगुलिया मौजूद रहे। इस अवसर पर स्थानीय
कलाकारों जिनमें नारायण बिहाणी,पूनम मोदी,अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी, मेघराज नागल, दिनेश दिवाकर, विक्की बॉस, कमलकांत सोनी , रवि भल्ला, राजेन्द्र बोथरा, यशपाल नागपाल, सुनील शादी, रामकिशोर यादव, पवन कुमार चढ्ढा, दलजीत सिंह, महेंद्र सिंह, हेमंत पुरोहित, विक्की बोस, इं राजेश सांखला, सोनू गोयल , कैलाश खरखोदिया, संजय गोस्वामी, अशोक तंवर आदि का सम्मान हुआ।