Trending Now


बीकानेर,युवा सिंगर विशाल राव का गाना ‘ बारिशें ‘ को सफायर मोशन रिकॉर्ड्स के संस्थापक कृष्णा द्वारा सफायर मोशन रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर यह गाना रिलीज किया गया है इस गाने को अपनी मधुर आवाज दी है गायक ‘विशाल राव ‘ और ‘संजुक्ता दास ‘ और इस गाने में मुख्य किरदार ‘पवन स्वामी ‘ और ‘चेतना उपाध्याय ‘ (टीना शर्मा) ने निभाया है, इसमें संगीत ‘राजन शर्मा ‘ ने दिया है और इसका लेखन ‘ कैमी राजपूत ‘ ने किया है और इसका फिल्मांकन ‘ जितेंद्र सिंह ‘ ने किया है। गाने के निर्माता रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि ऐसी कला को बाहर लाना बहुत जरूरी है शायद आज की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बने और भी लोग प्रेरित हो कर अपना हुनर बाहर ला सकते। आप सभी सफायर मोशन रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे देख सकते हैं और इस गाने पर अपनी रील बनाकर इस गाने को सपोर्ट कर सकते हैं।

Author