
बीकानेर,अमरलाल मंदिर ट्रस्ट बहराना मंडली बीकानेर व भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकार के कुमार आहूजा के संयोजन में सिंधी भाषा_ संस्कृति का अध्यापन व संवर्धन करने वाले सिंधी गुरुओं का सम्मान बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी व समाजसेवी सुधा आचार्य द्वारा सिंधी गुरु सुरेश केसवानी, नीता समतानी , कांता वाधवानी, भारती गुवालानी, कांता हेमनानी ,पवन खत्री , रीता भल्ला, अजय त्यागी, रोहिताश कुमार अनिल डेंबला, दीपा केसवानी का सम्मान विधायक महोदया सुश्री सिद्धि कुमारी व पार्षद सुधा आचार्य द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि सुधा आचार्य ने सिंधी समाज के गौरव और इतिहास में परंपराओं का स्मरण कराया। माननीय विधायक सिद्धि कुमारी ने सिंधी समाज को पुरुषार्थी व मेहनती समाज बताया। कार्यक्रम का संचालन किशन कुमार आहूजा द्वारा किया गया इससे पूर्व अमरलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सतीश रिझवानी ,दीपक आहूजा, किशन सदारंगानी ,रमेश केसवानी , नानक हिंदुस्तानी, पदमा टिलवानी द्वारा अतिथि सिद्धि कुमारी व सुधा आचार्य का शॉल, स्मृति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
ईश्वर गोरवानी ,राजू मोटवानी ने श्याम व झूलेलाल के गीत गाये मान सिंह मामनानी, हंसराज मूलचंदानी अशोक खत्री, मनोज विधानी ,कमल वासवानी ,पीतांबर सोनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कमलेश खत्री, माधुरी मामनानी, रेखा वाधवानी को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। पत्रकार के कुमार आहूजा सुरेश केशवानी ने कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रबुद्ध जनों का आभार व्यक्त किया।