Trending Now




बीकानेर,गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत की जिला शाखा द्वारा रजत जयंती वर्ष में 03 जून को स्थापना दिवस व्यास कॉलोनी के यादव सदन में मनाया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री निर्मलकुमार शर्मा ( अति . डी . आर . एम . ) रहे । संस्था के स्थापना दिवस पर 25 वर्षों का लेखा – जोखा का एक रंगीन फोल्डर का विमोचन मुख्य अतिथि शर्मा व संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया और जिले से आये नोखा , डूंगरगढ़ व बीकानेर महानगर के समस्त संस्था साधकों का सम्मान दुपट्टा ओढ़ा कर और रजत जयंती का विशेष मोमेन्टो , मुख्य अतिथि श्री शर्मा के कर कमलों से भेंट किया गया । मुख्य वक्ता व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवाड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रातः स्मरणीय श्रद्धास्पद संत स्वामी रामसुखदास जी महाराज की सत्प्रेरणा व संकल्प शक्ति से हमारी संस्था आज राजस्थान प्रांत सहित पूरे भारत के प्रमुख शहरों में इसकी विधिवत शाखाएं भ्रूण हत्या जैसे जघन्य महापाप का रोकने हेतु प्रचाररत है । श्री तिवाड़ी ने कहा कि कलियुग में आपाधापी के दौर में सनातन परम्पराएँ व स्थापित व्यवस्थाएँ चरमराने से समाज व राष्ट्र को अनेक संकटों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व योगी जैसे सर्जनात्मक लोग राष्ट्र पुनरूत्थान हेतु जूझ रहे हैं , हमें भी आगे बढ़ कर त्याग की भावना से हिन्दुत्व के खातिर राष्ट्र निर्माण में आहूति देनी होगी । तभी नया इतिहास लिखा जायेगा । मुख्य अतिथि निर्मल कुमार शर्मा ने शास्त्रोंक्त प्रमाणों के साथ समाज की व्याख्या करते हुए कहा कि आज के दौर में संस्था के सिद्धान्तों को अनवरत आगे बढ़ाने की महत्ति आवश्यकता है । कार्यक्रम संचालन व स्वागत भाषण महानगर शाखाध्यक्ष योगेन्द्र भाटी ने और आगन्तुकों को धन्यवाद प्रदेश की सहमहिला प्रभारी श्रीमती कविता यादव ने किया । कु . मुस्कान शर्मा ने भ्रूण हत्या पर साध्वी कनक प्रभा जी द्वारा रचित कविता ” गांधी के पुण्य वतन में सुनायी ।।

सुशील शर्मा ,गोवर्धन सोनी गिरिराज पारीक , सुरेश शर्मा,मालचंद पारीक ,सुरेंद्र पिंपल, सुरेंद्र शर्मा ,कविता शर्मा, संतोष देवी ,का विशेष सम्मान किया गया।

Author