
बीकानेर,बीकानेर में ट्रैफिक व्यवस्था पर वैसे ही सवाल उठते रहते है लेकिन ट्रैफिक पुलिस और बिजली सप्लाई कंपनी की लापरवाही के चलते पूगल फांटा के सिग्नल लाइटे पिछले 2 घंटे से भी ज्यादा समय से बंद पड़ी है, राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश कुलड़िया ने बताया कि ट्रैफिक सिग्नल लगभग 12:30 के बाद से बिजली सप्लाई नहीं होने की वजह से बंद है, ओम प्रकाश कुलड़िया ने बताया कि उन्होंने इस बारे में D6 के J.En. से बात की तो पहले तो उन्होंने बताया कि सप्लाई चालू है फिर दोबारा फोन करने पर बताया कि इसकी ऑन लाइन complaint करो तब टिम आकर सही करेगी, कुलड़िया ने संबंधित अधिकारी को बताया कि ये तो सार्वजनिक काम है तो एक नागरिक के तौर पर आपको लोकेशन बता दी है लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बात नहीं सुनी।।