Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर सिद्धदात्री महाशक्ति मण्डल द्वारा हर वर्ष क़ी भांति इस वर्ष भी माँ भगवती क़ी पूजा अर्चना के साथ अष्ट्मी के दिन महाआरती का आयोजन रखा गया। मण्डल के मुख्य सहायक डिम्पल गुप्ता ने बताया क़ी अष्ट्मी के इस महा आयोजन मे माता राणी क़ी पूजा, महाआरती, सत्संग के साथ डांडिया महोत्सव,51 कन्याओ का पूजन कर उनको माता राणी के स्वरूप मे भोग लगाया गया।
मंडल के कार्यकर्ता वासुदेव गुप्ता ने बताया क़ी आई हुवी 51 कन्याओ को शिक्षा क़ी ओर अग्रसर होने के लिए पूजा के बाद उपहार स्वरूप मे लंच बॉक्स, ज्यामित बॉक्स, पानी क़ी बॉटल, पेंटिंग किट, मेहंदी व ऋतू फल भेट किया गया। साथ ही मंडल के सदस्य जिनमे दीपक गुप्ता, बिठल गुप्ता, रोहित,विक्रम सोनी, करण गुप्ता, कुमकुम गुप्ता, परी गुप्ता,विष्णु गुप्ता, श्रवण, ललिता, बबिता, गजानंद, कपिल, गौतम गुप्ता , जीतेन्द्र गुप्ता आदि सभी ने लाइट डेकोरेशन, म्यूजिक सिस्टम, व अन्य कार्यों मे सहयोग रहा। इसके साथ है पंडित विजय ओझा ने बताया क़ी अष्ट्मी को माता राणी के 56 भोग का आयोजन भी रखा गया। महाआरती के बाद आये हुवे सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया।

Author