
बीकानेर,बीकानेर के गौरव पैरा ओलंपियन श्यामसुंदर स्वामी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। 24 मई से 1 जून तक इटली के रोम में आयोजित यूरोपियन पैरा आर्चरी कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमें श्यामसुंदर स्वामी को भारतीय कंपाउंड टीम में स्थान मिला है।
उनके साथ बीकानेर के ही धनाराम गोदारा को रिकर्व टीम में चुना गया है, जो बीकानेर के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। इस चयन के साथ ही बीकानेर एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवा रहा है।
कोच अनिल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चयन हाल ही में दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित ट्रायल्स के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत स्थिति में है और पदक जीतने की पूरी संभावना है।
ज्ञात हो कि श्यामसुंदर स्वामी इससे पूर्व दो बार पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाकर देश का नाम रोशन किया है।