
बीकानेर,साउथ कोरिया के GONGIU शहर मे Korean Nature Artists’ Association-YATOO द्वारा आयोजित ग्यूमगांग नेचर आर्ट बिनाले प्रोग्राम मे हमारे बीकानेर शहर के कलाकार श्यामसुंदर सुथार (कुलरिया ) कुलरिया ब्रदर्स मुम्बई द्वारा रचित कलाकृति का चयन हुआ, जिसको वहां की कला दीर्घा मे प्रदर्शित किया गया।
इस कलाकृति द्वारा श्यामसुंदर सुथार (कुलरिया )ने बताया की मनुष्य और प्रकृति का तालमेल ही जीवन को सुन्दर बना सकता है, इस कलाकृति को वुड और रेजिन के साथ विभिन्न रंगो का इस्तेमाल करके बनाया गया है, श्याम सुंदर सुथार ने अपनी इस कलाकृति को “Cube of Nature” नाम दिया।
नेचर आर्ट क्यूब प्रदर्शनी में 36 देशों के 212 कलाकारों द्वारा 214 कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं।
कुलरिया ब्रदर्स के श्यामसुंदर सुथार (कुलरिया) ने पूरे भारत का परचम फहराया हे हमें गर्व है