
बीकानेर,ग्वांग्जू (दक्षिण कोरिया)। वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप, जिसे ओलंपिक के बाद खेल जगत का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है, में भारत के श्याम सुंदर स्वामी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
श्याम सुंदर ने अपने अभियान की शुरुआत दमदार जीत के साथ की और एक-एक कर बड़े खिलाड़ियों को मात दी।
श्याम सुंदर स्वामी का सफर (मैच स्कोर सहित):
राउंड ऑफ 64: श्याम सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया के G. Robinson को 146-133 से हराया।
राउंड ऑफ 32: ब्रिटेन के J. Harris को 146-142 से मात दी।
राउंड ऑफ 16: रोमांचक मुकाबले में चीन के World No.1 खिलाड़ी Zhang Y को 147-146 से हराया। इस मैच पर पूरे टूर्नामेंट की निगाहें थीं।
क्वार्टर फाइनल: फ्रांस के M. Guérin पर शानदार जीत, स्कोर 145-135।
सेमीफाइनल: भारत के तोमन कुमार से बेहद कड़े मुकाबले में 143-144 से मात्र 1 अंक से हारकर फाइनल से बाहर।
अब श्याम सुंदर 27 सितंबर को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी N. Macqueen के खिलाफ ब्रॉन्ज़ मेडल मैच खेलेंगे।
इस बीच फाइनल मुकाबला भी ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि यह एक ऑल-इंडियन फाइनल होगा, जहां राकेश कुमार और तोमन कुमार आमने-सामने होंगे।
श्याम सुंदर ने चीन के खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-1 को हराकर भारत का परचम ऊंचा किया है। यह भारतीय पैरा आर्चरी के लिए मील का पत्थर है। हालांकि श्याम सुंदर की इस समय वर्ल्ड रैंकिंग नंबर पांच है इस परफॉर्मेंस से उसकी वर्ल्ड रैंकिंग में और बढ़ोतरी होगी” – अनिल जोशी
तीरंदाजी कोच
श्याम सुंदर की यह उपलब्धि न केवल बीकानेर बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है।