Trending Now

बीकानेर,भारतीय जनता पार्टी, बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष श्याम जी पंचारिया के सफल एवं प्रेरणादायी एक वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया तथा मिठाइयाँ वितरित कर हर्ष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री पंचारिया का नेतृत्व संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ प्रत्येक कार्यकर्ता में आत्मविश्वास भरने वाला रहा है। उन्होंने हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता से आत्मीय संबंध बनाकर संगठन को परिवार की तरह जोड़े रखा तथा छोटे-बड़े सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना और समाधान का प्रयास किया।
किसानों के हितों के लिए उनका संघर्ष निरंतर और प्रभावी रहा।
चाहे किसानों के लिए यूरिया की उपलब्धता का विषय हो,
पानी की समस्या को लेकर प्रशासन से संवाद हो,
खेजड़ी कटाई रोकने हेतु आवाज उठाना हो
या गौचर भूमि संरक्षण के लिए लगातार प्रयास —
हर मुद्दे पर वे मजबूती से खड़े नजर आए और जनहित को सर्वोपरि रखा।
संगठनात्मक दृष्टि से भी मंडल से लेकर जिला स्तर तक लगातार प्रवास, बैठकें और संवाद के माध्यम से संगठन को सक्रिय और गतिशील बनाए रखा। कार्यकर्ताओं को सम्मान, मार्गदर्शन और जिम्मेदारी देकर उन्होंने यह सिद्ध किया कि मजबूत संगठन ही मजबूत लोकतंत्र की नींव होता है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्री पंचारिया के सेवा, समर्पण और संघर्ष को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, जिला महामंत्री कैलाश बिश्नोई, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा महावीर सिंह चारण, राजाराम ओझा जिला मंत्री सुरेन्द्र स्वामी, भवानी पाईवाल, महेंद्र ढाका, श्रवण प्रजापत, रामेश्वर पारीक, कुलदीप सारस्वत, सुभाष धारणिया, के.के. जांगिड़, सी.आर. चौधरी, लक्ष्मण गुरिया एवं बिछवाल मंडल अध्यक्ष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वास्तव में यह एक वर्ष सेवा, समर्पण और संघर्ष की प्रेरक मिसाल रहा।

Author