Trending Now












बीकानेर,जयपुर रोड़ पर स्थित श्री श्याम मन्दिर प्रांगण में बुधवार को ‘एक शाम श्री श्याम प्रभु के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन हुवा।

श्याम मन्दिर कमेटी,बीकानेर के अध्यक्ष के के शर्मा व सदस्य बलदेव यादव ने बताया कि यह आयोजन श्याम संघ संस्था नोखा व श्याम संघ बीकानेर के सँयुक्त तत्वाधान में रखा गया था।
श्याम संघ संस्था नोखा के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी व श्याम संघ बीकानेर के अध्यक्ष हरिकिशन सोनी ने बताया कि इसमे श्याम जगत के विख्यात गायक संजय मित्तल (कोलकत्ता),दिनेश हिंदुस्तानी, मुरली पारीक,नोरतन रंगा,राकेश सोनी ने बाबा के  भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जिस पर भक्त जमकर भजनों पर बाबा की भक्तिरस में झूमते व नाचते नजर आये।इस अवसर पर आयोजक संस्थाओ द्वारा सभी गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह व दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। यह आयोजन  बुधवार को सांय 5.15 बजे से सुबह 4.15 बजे तक चला। कार्यक्रम में बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार, अखण्ड जोत, इत्र वर्षा, पुष्प वर्षा व छप्पन भोग कार्यक्रम भी आयोजित हुवा। इस अवसर पर 11 सवामणी मोतीचूर लड्डू की बनाई गई व बाबा श्याम को भोग  लगया गया ततपश्चात आये हुवे सभी श्याम प्रेमियो को सवामणी के प्रसाद का वितरण किया गया।कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर व पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर  पहुंचे व इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा दोनों का अभिनन्दन किया गया व कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के अलावा सभी जगहों से हजारों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने पहुंचकर बाबा के चरणों मे अपनी हाजरी लगाई।इस अवसर पर श्याम संघ संस्था नोखा व श्याम संघ बीकानेर द्वारा मन्दिर में चल रहे निर्माण कार्यो में सहयोग रूपी दो लाख इक्यावन हजार रुपये की सहयोग राशि मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों को सुपुर्द की गई जिस पर मन्दिर कमेटी ने दोनों संस्थाओ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मनोहरलाल रांकावत,जयकिशन बागड़ी,गोपाल छिम्पा,निर्मल झंवर, हनुमान सुथार,मनोहरलाल झंवर,गिरधर बागड़ी, रामनिवास सीगड़,प्रदीप सोनी,कन्हैयालाल सारस्वत,,गौरीशंकर तिवाड़ी,पप्पूराम नाई,पवन सोनी,भंवरलाल जोशी,किशन सोनी,अशोक जोशी,रामदेव सोनी,भवानी सोनी,मनोज बजाज,रामचन्द्र सोनी,श्याम पारीक,रामदेव प्रजापत,गोविंद सोनी,बाबूलाल जोशी,श्याम सेवदा, विक्रम सोनी,अमरसिंह यादव,ब्रजमोहन जिंदल,ओमप्रकाश जिंदल,महेश शर्मा,पवन मांडण,योगेश शर्मा,पंकज सोनी,राजेन्द्र ओझा,दिनेश उदासर,धर्मेंद्र सोनी,अनिल सारस्वत,भंवरलाल जोशी,नरेन्द्र सोनी,श्यामसुंदर पारीक,दिनेश पारीक,विकास सोनी,अशोक बजाज,नथमल सोनी,श्याम सोनी,केसर छिम्पा,गिरधारी छिम्पा,मनमोहन बागड़ी,ललित राठी,पीईश तिवाड़ी,रेवंत सुथार,लीलाधर राठी,आलोक राठी,रवि सोनी,जगदीश सोनी,रामगोपाल चांडक,नवीन सोनी,अंकित तोषनीवाल सहित सभी श्याम प्रेमी विभिन्न व्यस्थाओं में लगे रहे।कार्यक्रम का संचालन जयकरण चारण ने किया।

Author