बीकानेर,कोलायत 15 जुलाई कोलायत विधानसभा के नवगठित मंडल गोडू मंडल की प्रथम कार्यकारिणी बैठक नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष श्रीराम धायल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी जुगल किशोर व्यास,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा देहात महामंत्री श्याम पंचारिया,महामंत्री मोहनलाल ढाल मेघवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत,श्याम सिंह हाडला,नरेंद्र सिंह भाटी,कैलाश जाजड़ा रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं प्रभारी जुगल किशोर व्यास ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे आज साढे 4 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी कांग्रेस किसी एक वादे पर खरी नहीं उतरी है। कांग्रेस ने साढे चार साल में राजस्थान का बंटाधार कर दिया है कांग्रेस को वोट देकर जनता अपने आप को छला हूवा सा महसूस कर रही है 2023 के दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को जड़ मूल से उखाड़कर फेंकने का फैसला बना चुकी है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि राजस्थान में जब से कांग्रेस सरकार बनी तब से राजस्थान आज महिला अत्याचार में नंबर एक है, नाबालिग बालिकाओं के साथ बलात्कार में नंबर एक है दलित अत्याचारों में नंबर वन है साथ ही कांग्रेस काल में बेरोजगारी बढ़ी है कोलायत की जनता अवैध खनन कर्ता और भू माफियाओं ने भय का वातावरण बना रखा है,चारों तरफ लूट और भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है जिसे अब जनता स्वीकार नहीं करेगी।
महामंत्री श्याम पंचारिया ने कहा कि हम सभी एक मुखी होकर 2023 के विधानसभा चुनाव में कोलायत में कमल खिलाने का काम करेंगे ।
महामंत्री मोहनलाल ढाल ने कहा कि कोलायत का संगठन पूर्ण रूप से मजबूत है कोलायत विधानसभा के सभी बूथ और पन्ना प्रमुख का कार्य संपन्न हो गया है 2023 में कोलायत से भाजपा का प्रत्याशी जितना सुनिश्चित हो चुका है हम सबको अब कमर कस के चुनाव में लगना है बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला ने कहा कि कोलायत में ऊर्जा मंत्री होने के बावजूद जनता बिजली को तरस रही है लोगों के ट्रांसफार्मर उठाकर ले जा रहे हैं जिन के नए कनेक्शन है उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है अवैध खनन और रॉयल्टी कोलायत की पहचान बन चुकी है इस अवसर पर नवनियुक्त गोडू मंडल के मंडल अध्यक्ष श्रीराम धायल को साफा और पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा पद एवं कार्यभार ग्रहण करवाया गया तथा सभी अतिथियों को साफा और और पार्टी का दुपट्टा बनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर
जिला महामंत्री श्याम पंचारिया,जिला महामंत्री मोहनलाल ढाल मेघवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम सिंह हाडला, विस्तारक सुरेश बिश्नोई , भारतीय किशन संघ जिला अध्यक्ष कैलाश जाजड़ा
भाजपा हदा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी,कोलायत मंडल अध्यक्ष छगन प्रजापत, बज्जू मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाजड़ा, बरसलपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट गोवर्धन मेघवाल, कोलायत मंडल महामंत्री धर्मवीर गिरी, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष चेनसिंह राजपुरोहित,भाजयुमो सोशल मीडिया जिला संयोजक विकास बिश्नोई, एबीवीपी के सवाई सिंह राजपुरोहित,विकास गोदारा श्रवण खीचड़ काशी राम धायल, फुला राम धायल,नेनाराम कुमावत,राम स्वरूप धायल, राजू राम मेघवाल,मगनलाल गर्ग, गंगा विशन, मदनलाल ओड,लक्ष्मी देवी विश्नोई, शिव प्रकाश पुरोहित, राम प्रकाश मेघवाल, हरीश सेवक, मगाराम ना, रणछोड़ सिंह सोढा, मगाराम मेघवाल, कालू राम राइका, रमेश खीचड़, ओम प्रकाश राईका, रतन सिंह सोढा, सुशील बिश्नोई, मनोहर भाट इत्यादि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।