Trending Now












बीकानेर। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड (श्रीराम सिटी) ने राजस्थान के 17 शहरों में 17 शाखाओं में अपने गोल्ड लोन को लॉन्च करने की घोषणा की। इनमें अजमेर, अलवर, उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा, बीकानेर आदि शामिल हैं। कंपनी ने हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, नई दिल्ली, पंजाब और उत्तरांचल सहित छह राज्यों में 53 शाखाओं में यह प्रोडक्ट लॉन्च किया है। गोल्ड लोन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी के पास दक्षिण भारत में एक मजबूत गोल्ड लोन फ्रैंचाइज़ी है और इसका उद्देश्य उत्तरी क्षेत्र में भी इसी सफलता को दोहराना है।
पिछले दो वर्षों से विशेष रूप से गोल्ड लोन की मांग बढ़ी है, जहां श्रीराम सिटी के पोर्टफोलियो ने पिछले वर्ष के 10 प्रतिशत के मुकाबले दिसंबर 2021 तक एयूएम का 13 प्रतिशत योगदान दिया है।

Author