बीकानेर, गच्छाधिपति श्रीपूज्य जिनचन्द्र सूरिश्वरजी के पाटोत्सव के तहत कुशलायतन नाल में शुक्रवार रक्तदान-महादान यज्ञ का आयोजन किया गया। बड़ा उपासरा खरतरबच्छ श्रीसंघ व जैन यति गुरुकुल संस्थान, नाल व रोटरी क्लब बीकानेर मिड टाउन के संयुक्त तत्वाधान, में हुए रक्तदान शिविर में 21 महिलाओं व मुमुक्षु विकास चौपड़ा सहित 108 लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते रक्तदान कर अपने आप में गर्व महसूस किया। शिविर में रक्तदान के लिए करीब 200 से अधिक लोग पहुंचे थे, उनमें पी.बी.एम.रक्त बैंक के चिकित्सक डॉ.कुलदीप मेहरा व उनकी 15 सदस्यीय तकनीशियनों की टीम ने हीमोग्लोबिन कम होने, थायराइड व अन्य रोगों की दवा लेने के कारण कई लोगों को रक्तदान के लिए अयोग्य कर दिया। दे दिया।
शिविर की विधिवत शुरुआत जिनचन्द्र सूरिश्वरजी श्रीपूज्यजी ने नवंकार महामंत्र, मुमुक्षु विकास चौपड़ा आदि ने मंगलपाठ से की । मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष, लघु उद्योग प्रकोश्ठ भाजपा के प्रदेश सह संयोजक महावीर रांका व विशेश अतिथि समाज सेवी मोहन सिंह चौहान, अतिथि के रूप् में महावीर इंटरनेशल बीकानेर केन्द्र के अध्यक्ष जयचंद लाल डागा, रोटरी क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष घनश्याम रामावत, सचिव श्रीलाल चांडक, वरिश्ठ सदस्य राम रतन धारणियां व रमेश व्यास आदि थे।
आयोजन से जुड़े सुनील डागा ने बताया कि रक्तदान शिविर में अतिथि समाज सेवी मोहन सिंह अपनी पत्नी श्रीमती संपत कंवर, मध्यप्रदेश के महिदपुर के युवा जय व उनकी पत्नी आंचल, नालबड़ी गांव के टीकूराम नायक व उनकी पत्नी ममता सहित अनेक पति पत्नी के जोड़ों ने रक्तदान महादान के इस यज्ञ में आहूति दी तथा दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रोटेरियन गुलाब सोनी, शशि बिहानी, सुरेश राठी, अजीत नवलखा, अनिल खजांची, नवरतन अग्रवाल, आलोक थिरानी व नवरतन अग्रवाल, अशोक राठी, मुमुक्षु विकास चौपड़ा आदि ने रक्तवीरों का अभिनंदन किया। अतिथियों का रोटेरी क्लब के पदाधिकारियों, सुरेन्द्र डागा, विपिन मुसरफ आदि ने स्मृति चिन्ह व दुपट््टा पहनाकर सम्मान किया।
कुशलायतन नाल में ही भक्ति संध्या हुई जिसमें बीकानेर के पिंटू स्वामी, महेन्द्र कोचर व कोलकाता के मोहित बोथरा ने भक्ति गीत पेश कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। प्रभावी लाइट व साउंड व्यवस्था के साथ हुई भक्ति संगीत संध्या में पिन्टू स्वामी ने ’’सजादो घर को गुलशन सा’’, खरतरगच्छ में ऐसा एक गुलाब है’’, ’’केसरिया -केसरिया आ गुरु रो रंग केसरिया व ’’छाये काली घटाएं तो, इसकी छतरी’’ आदि गुरु भक्ति के भजन गाकर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
शांति स्नात्र व दादा गुरुदेव की पूजा
शनिवार को दादाबाड़ी नाल परिसर के पदम्प्रभु के मंदिर में सुबह साढ़े आठ बजे शांति स्नात्र पूजा एवं दादा गुरुदेव के मंदिर में उनकी बड़ी पूजा, महाराजा कुमार पाल की आरती व उसके बाद स्वामीवात्सल्य का आयोजन होगा। इसी दिन शाम को छह बजे बीकानेर के रविन्द्र रंगमंच पर गुरुदेव के जीवन आदर्शों पर आधारित कार्यक्रम ’सत्य साधक’ उज्जैन की त्रिनेत्र सांस्कृतिक संस्थान की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा,कुशलायतन स्कूल नाल का वार्शिकोत्सव और होगा।
शोभायात्रा ’’वरघोड़ा’’ रविवार को
श्रविवार को सुबह आठ बजे गंगाशहर रोड की पार्श्वचन्द्र सूरिश्वरजी की दादाबाड़ी से शोभायात्रा (वरघोड़ा) निकलेगी। शोभायात्रा में प्रभुजी की पालकी, इंद्र ध्वजा व धर्म पताकांए, शंख, छत्र, चंवर, छड़ी के साथ गुरुदेव श्रीपूज्यजी, यतिवर्यश्री अमृत सुन्दरजी, मुमुक्षु विकास चौपड़ा, इंद्रि नाहर, अंली राखेचा, सचेतन झांकियां, विविधता में एकता के दृश्य, सकलश्रीसंघ, महिला मंडल, नवयुवक मंडल, देश के विभिन्न इलाकों से आए गुरुभक्त वृंद शामिल होंगे। शोभायात्रा गोगागेट, ढढ््ढों का चौक, बेगानियों का चौक, डागा सेठिया पारख चौक, कोठारी मोहल्ला, दस्साणी चौक होते हुए रांगड़ी चौक के बड़ा उपासरा पहुंचेगी। बड़ा उपासरा में 50 वां पाटोत्सव महोत्स आलोक यात्रा का शुभारंभ होगा। स्वामीवात्सल्य पार्श्वचन्द्र सूरि दादाबाडी में रखा गया है।