Trending Now




बीकानेर,नोखा के रोड़ा गांव स्थित की खेतारों ढाणी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को हुआ।
इस अवसर पर व्यासपीठ पर विराजमान पंडित राजेश शास्त्री ने कथा के अंतिम दिन भगवान वेदव्यास जी और राजा परीक्षित के संवाद का विस्तार से वर्णन किया करते हुए बताया कि भगवान जगत के कण कण में मौजूद हैं हमें बस उन्हें सच्चे मन से बुलाने की आवश्यकता है। हमारी भावना को देखते हुए वे हर समय हाजिर रहते हैं, उन्होंने गौ सेवा का करने, कमजोर की मदद करने और सत्य के मार्ग पर चलने का आह्वान किया धर्मपरायण लोगों से आवाहन किया।
कथा के समापन के पश्चात हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें रोड़ा के पूर्व सरपंच मनीराम विश्नोई, पीथाराम सुथार, जयसुखराम बिश्नोई, प्रेम रतन, रामप्रताप, हरिकिशन कठातला, वीरेंद्र सिंह, नेमाराम अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। कथा के समापन के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई।

Author