Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं डॉक्टर रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ श्रीमद्भागवत कथा माध्यम से 5000 पौधों के वितरण के साथ पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही श्रीमद् भागवत कथा वाचन माध्यम से संपूर्ण शहर की अनेकों सरकारी स्कूलों कालेज,मे फूलों के पौधों का वितरण मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और डॉ रजत ललित सिंगारिया के संयुक्त तत्वाधान मै बालसंत श्रीछैल विहारी जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन भागवत के साथ-साथ आज से 5000 पौध का वितरण का शुभारंभ हुआ। रोजाना सरकारी स्कूल मंदिर देवालय, कॉलेज,शहर में हो रहे होली के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एवं होली उत्सव स्थलों पर जाकर रोजाना पौधवितरण किया जाना है। उसी श्रंखला क्रम मैं आज”पारीक चौक श्रीभागवत बासा भवन प्रांगण ” मे 18 मार्च तक रोजाना 1:15 से 3:30 तक भागवत कथा का वाचन बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज द्वारा पर्यावरण संवर्धन हितार्थ होगा। 5000 पौधों के वितरण के शुभारंभ अवसर बीकानेर एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा एवं डॉ रजत ललित सिंगारिया को पौधा भेंटकर पौधवितरण की शुरुआत की गई। कथा वाचक पुज्य बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा भागवत कथा का पहले दिवस की कथा का वाचन करते हुए महाभारत की अंतिम घटनाओं के उपदेश, सृष्टि संरचना,परीक्षित जन्म, भगवान शंकर द्वारा पार्वती को भागवत सुनाना,तत्पश्चात सुखदेव प्राकट्य, राजर्षि परीक्षित का जन्म, परीक्षित का आखेट करते समय सरंगी श्रमिक मुनि के आश्रम जाना, ऋषि के गले में मरे हुए सर्प को डालना तत्पश्चात, श्रृंगी ऋषि श्रमिक आश्रम में मुनि द्वारा श्राप लगने की कथा,भगवान सुखदेव मुनि का राजा परीक्षित को जगत एवं मानव कल्याण हेतु कथा श्रवण कराने के प्रसंग बताएं। बालसंत श्रीछैल विहारी जी ने कहा कि”भागवत भक्ति एवं कृष्णानाम सुमिरन और जीवात्मा को समस्त प्रकार के पुरुषार्थ प्राप्त करवाती है”।जिसके श्रवण मात्र से ही जीव का कल्याण संभव है। तीनो लोक में विविध प्रकार के ताप एवं रोगों की सर्वोत्तम औषधि है श्रीमद् भागवत ग्रंथ। उपरोक्त जानकारी देते हुए संयोजक सचिव मनमोहन पुरोहित ने बताया कि पौध वितरण सेवा में नितेश आसदेव नंदिनी नारायण पुरोहित,ओर संस्थान संरक्षिका सीमा पुरोहित की देखरेख में समस्त कथा व पौधवितरण सेवा हो रही है ।

Author