Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक एवं समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के नवरत्न धामू, रूपकिशोर शिवलाल धामू ,परिवार के संयुक्त तत्वाधान में’ पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार द्वारा शहर भर मे हुए 11000

पौधवितरण सेवाकार्य का ईश्वर टीवी ओर साधना यूट्यूब चैनल पर प्रसारण” द्वारा हो रही श्रीमद्भागवत कथा के साथ साथ 4 मार्च से लेकर श्री भागवत बासा भवन पारीक चौक में श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का दुसरे दिवस भागवत पुराण व्यास तिलक एवं माल्यार्पण ओर पूजन वीडियो कॉलिंग द्वारा “पुष्कर गनाहैङा निवासी उधोगपति श्वेतादेवी अर्पित महाराज पाठक परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत”पूजन किया गया। तत्पश्चात पर्यावरण संवर्धन हितार्थ हो रही भागवत कथा मे दुसरे दिवस की भागवत कथा वाचन करते हुए श्रीछैल विहारी महाराज ने भागवत कथा द्वारा महाभारत की अंतिम समय की घटनाओं के प्रसंगो के बारे मे बतलाया। तत्पश्चात कैलाश शिखर पर भगवान शिव द्वारा पार्वती को भागवत कथा सुनाना,।ओर कथा प्रसंग मे शुकदेव मुनि का प्राकट्य,राजर्षि परीक्षित का जन्म,ओर श्र॔गी ऋषि व शमीक मुनि के आश्रम परीक्षित का जाना, बतलाया।ओर परीक्षित को श्राप लगने की कथा, तत्पश्चात भगवान शुकदेव मुनि द्वारा राजर्षि परीक्षित को कथा श्रवण कराने के विभिन्न प्रसंग बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज ने बतलाते हुए कहा,कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने वाले जीवात्मा को संस्कारो और जीवन जीने की अद्भुत कला सिद्धांत सिखाने वाला दिव्य शास्त्र है श्रीमद् भागवत कथा। “अनंत कोटि जन्मों के पापों से मुक्त करवाने वाला सुगम रास्ता है श्रीमद् भागवत कथा श्रवण” । बालसंतने कहा कि “साक्षात भगवान श्री कृष्ण का निवास स्थल है श्रीमद् भागवत”।जिसके श्रवण मात्र से ही जीव के समस्त प्रकार के देहिक दैविक भौतिक तापो का नाश होता है। कथा प्रभारी मनु जी महाराज ने बताया कि कथा पूजन करने वाले यजमान दंपत्ति श्वेता अर्पित पाठक परिवार द्वारा 1100 पौधे संवर्धन का संकल्प लिया गया। साथ ही साथ मनु महाराज ने बताया कि वर्तमान में श्री भागवत बासा भवन में हो रही भागवत कथा का 1 से 3:30 तक निरंतर वाचन 10 मार्च तक नित्य प्रतिदिन होगा। जिसमें निरंतर सेवा यजमान सहयोगी के रुप मैं उद्योगपति समाजसेवी नवरत्न,रूपकिशोर, शिवलाल धामू, कुलदीप ,बॉबी मिस्त्री,जय लक्ष्मी, आरव दक्ष लक्ष्य मनोज कुमार कैलाशचंद्र,मालचंद धामू, दिशा शंकर नागल, ,कुणाल पारीक, नंदिनी सीमा पुरोहित व नितेश आसदेव अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author