Trending Now




बीकानेर,योगी राम नाथ जी महाराज के सानिध्य में चल रही गोरक्ष थोरे पर श्रीमद्भागवत महापुराण आज छठे दिन मिलन गहलोत ने बताया कथा वाचक राकेश भाई पारीक ने रासलीला का वर्णन करते हुए भगवान कृष्ण और गोपियों का संबंध क्या है पूरा प्रकाश डाला और कहा कृष्ण परमात्मा है और गोपी जीवात्मा है जीवात्मा और परमात्मा का आनंदमय मिलन ही रासलीला है भगवान कृष्ण ने गोपियों के साथ 11 वर्ष की अवस्था में रास रचाया और मथुरा जाकर पृथ्वी का भार कंस का वध किया भागवत कथा के छठे दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं सहित विवाह पर्यंत द्वारिका की लीला तक बड़े ही विस्तार पूर्वक वर्णन किया हजारों की तादाद में भागवत कथा का श्रवण करने के लिए श्रोता मौजूद रहे योगी राम नाथ जी महाराज ने बताया कि कल भागवत कथा का समापन व रात को सत्संग का कार्यक्रम रखा गया है गुरु पूर्णिमा को हवन व महाप्रसाद भी होगा भागवत कथा के अंतर्गत राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री अंबेडकर विद्यापीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल अपने दे दान के बाद गोरख धोरे पर पहुंचे उनका शोल ओढा कर माला पहना करके अभिनंदन किया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा इस आयोजन में महिलाओं की संख्या हजारों में है लड़कियां भी बहुत बड़ी संख्या में है तो मैं यह कहना चाहता हूं कि लड़कियों को हर हाल में आप शिक्षित करें क्योंकि एक शिक्षित लड़की पीहर और ससुराल दोनों को शिक्षित कर सकती है और देश की दिशा और दशा बदल सकती है क्योंकि महिलाओं में बहुत संवेदना होती है बहुत करुणा होती है और भी कई मेहमानों का आगमन हुआ और गौ रक्षा सेवा समिति की तरफ से उनका स्वागत किया गया,

Author