Trending Now




बीकानेर,हर वर्ष की भाँति सर्व पितृ कल्याणार्थ पितृ पक्ष (श्राद्ध पक्ष) में मिती भादवा सुदी पूर्णिमा से आसोज बदी अमावस्या तक श्रीमद् भागवत कथा पाक्षिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ २९ सितम्बर को दोपहर १२.१५ बजे गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर में होने जा रही है। कथा का वाचन सींथल पीठाधीश्वर श्री श्री १००८ महन्त श्री क्षमाराम जी महाराज करेंगे। आयोजन समिति के गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कथा आरंभ से पूर्व शुक्रवार सुबह ९.३० बजे लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से कथा स्थल तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु शामिल होंगे। कथा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बीकानेर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए कथा समिति की ओर से निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है। यह बसें प्रत्येक रूट पर सुबह निर्धारित समय ११.१५ बजे रवाना की जाएगी, जहां से रूट अनुसार चलते हुए सवारियों को लाने और ले जाने का काम करेगी। गोपाल अग्रवाल ने बताया कि बस के रूट उदासर, सींथल, देशनोक, जनता प्याऊ, जस्सूसर गेट, मुरलीधर नगर, डूडी पेट्रोल पम्प के पास से तय किए गए हैं। जहां से निर्धारित पॉईंट से यात्रियों को बस में लाया और ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कथा स्थल पर पेयजल, टैंट, माइक, लाइट, प्रसाद, पूजा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए टीम बनाकर जिम्मेदारी दी गई है।

यह रहेगा कलश यात्रा का मार्ग
कलश यात्रा में महिलाऐं पीली/केसरिया साड़ी में और पुरुष सफेद/पीला चौले व पायजामे के साथ गले में भगवान श्री कृष्ण का दुपट्टा पहने शामिल होंगे। कलश यात्रा चूड़ी बाजार होते हुए दांती बाजार से भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, ढ़ढ्ढों का चौक से डागा पिरोल होते हुए बच्छावतों का मोहल्ला से घूमचक्कर लक्ष्मीनाथ जी घाटी होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी।
सजेगी सजीव झांकिया
कलश यात्रा में घोड़े और रथ के साथ ऊंट तथा बैंड बाजों का संगम रहेगा। रथों पर भगवान विष्णु- लक्ष्मी जी, मीराबाई व सुदामा, श्रीराम जी, लक्ष्मण जी सहित भरत शत्रुघन तथा गौ माता सहित अन्य देवी-देवताओं की सजीव झांकी सजेगी।
लगाया विशाल डोम
कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल डोम गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगाया गया है। जहां बैठने के लिए रेड कारपेट और बुजूर्ग लोगों के लिए कुर्सियों का प्रबंध किया गया है। साथ ही कथा स्थल के आसपास बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कथा का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
यह रहेगा कलश यात्रा का रूट
लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से रवाना होकर कथा स्थल आने वाली यात्रा चूड़ी बाजार, दांती बाजार, भुजिया बाजार, रांगड़ी चौक, ढढा चौक, बच्छावतों का मौहल्ला, घूमचक्कर, लक्ष्मीनाथ जी घाटी से होते हुए कथा स्थल गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।
बसों की व्यवस्था निम्न प्रकार से
डूडी पैट्रोल पम्प से चलने वाली बस एम एम ग्राउंड, धर्मनगर द्वार, गोकूल सर्किल, हरोलाई हनुमानजी, धरणीधर तिराहा, शीतला गेट, मोहता सराय, आचार्य बगेची, जैन पब्लिक स्कूल से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी
मुरलीधर नगर से चलने वाली बस लालीमाई बगेची, गोकूल सर्किल, हरोलाई हनुमानजी, धरणीधर तिराहा, शीतला गेट, मोहता सराय, आचार्य बगेची, जैन पब्लिक स्कूल से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी।
जस्सूसर गेट से रवाना होनेे वाली बस कोठारी अस्पताल, पुलिस लाईन कथा चौराहा, भुट्टों का चौराहा, उरमूल सर्किल, दुर्गादास सर्किल, म्यूजियम सर्किल, अंबेडकर सर्किल होते हुए रानी बाजार से पुल पार कर , आनन्द आश्रम, गोगागेट सर्किल से कथा स्थल तक पहुंचेगी।
जनता प्याऊ से निकलने वाली बस श्रीरामसर, सुजानदेसर, गंगाशहर मैन बाजार, विद्या निकेतन स्कूल, कुम्हारों की मोड़ होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी।
इसी प्रकार देशनोक से रवाना होने वाली बस, पलाना, उदयरामसर बाईपास, भीनासर प्याऊ, रामदेव नगर मैन रोड़, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड़ होते हुए कथा स्थल तक
उदासर से चलने वाली बस उदासर फांटा, तिलक नगर, जेनवी मूर्ति कथा सर्किल, गुरूद्वारा, शनि मंदिर, नागाणेचेजी मंदिर, रानी बाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया, सिने मैजिक रोड़ होते हुए कथा स्थल तक
सींथल से चलने वाली बस नापासर बाईपास, गाढ़वाला, सागर, तिलक नगर, सार्दुलगंज, मेडिकल कॉलेज चौराहा, रानी बाजार पुल, आनन्द आश्रम, गोगागेट सर्किल से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी।

Author