बीकानेर,खाजूवाला, श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन खाजूवाला के 30 केवाईडी स्थित श्री सत्यवादी वीर तेजाजी मंदिर पर 12 अप्रैल से शुरू हो रही है। 12 अप्रैल को खाजूवाला के श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर से कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई 30 केवाईडी तक भव्य 5100 कलश यात्रा पहुंचेगी। इस आयोजन को लेकर गांव गांव ढाणी ढाणी तक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।
30 केवाईडी धाम पुजारी रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सत्यवादी वीर तेजाजी धाम पर 12 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी जो 18 अप्रैल तक चलेगी। 12 अप्रैल को श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर खाजूवाला से 5100 कलश यात्रा खाजूवाला के मुख्य मार्गो से होती हुई 30 केवाईडी धाम पहुंचेगी। इस भागवत कथा में कथावाचक महंत स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य लालासर साथरी मुकाम वाले होंगे और सत्संग कलाकार लाधुराम गोदारा मोलानिया, मुख्य कलाकार मुकेश गिला खाजूवाला, पंडित भगवानाराम शास्त्री बीकानेर होंगे। आयोजन को लेकर गांव गांव ढाणी ढाणी तक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।