Trending Now












बीकानेर,खाजूवाला, खाजूवाला के 30 केवाईडी में स्थित श्री सत्यवादी वीर तेजाजी धाम पर 12 अप्रैल से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा व कलश यात्रा को लेकर रविवार को पीले चावल के साथ पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।

30 केवाईडी धाम पुजारी रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री तेजाजी धाम 30 केवाईडी पर 12 अप्रैल से श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो रही है। 12 अप्रैल को श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर खाजूवाला से 5100 कलश यात्रा खाजूवाला के मुख्य मार्गो से होती हुई 30 केवाईडी धाम पहुंचेगी। इस मद् भागवत कथा में कथावाचक महंत स्वामी सच्चिदानंद जी आचार्य लालासर साथरी मुकाम वाले होंगे और सत्संग कलाकार लाधुराम गोदारा मोलानिया, मुख्य कलाकार मुकेश गिला खाजूवाला, पंडित भगवानाराम शास्त्री बीकानेर होंगे। आयोजन को लेकर रविवार को बैठक का आयोजन किया गया व तैयारियों को लेकर अलग-अलग जिम्मेवारी सौपी ओर पीले चावल कर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर सीमा सुरक्षा बल के जवान व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पुजारी गोदारा ने बताया कि इस कलश यात्रा में बीकानेर श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ सहित आसपास के जिलों से भी यात्री पहुंचेंगे। पोस्ट विमोचन के मौके पर 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल, 22 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि प्यारेलाल, सरपंच प्रतिनिधि रामेश्वर लाल गोदारा, पूर्व सरपंच राधेश्याम गोदारा, युवा नेता अमित ज्याणी, प्रह्लाद सिंह राठौड़, राजेश गोरा, महेन्द्र विश्नोई, हनुमान बेनीवाल, जरनैल सिंह, करमचंद, देवीलाल बिश्नोई, राजेश खिलेगा, राजेन्द्र आचार्य, महावीर विश्नोई, महावीर गोदारा, ब्रह्मदत्त कुम्हार, राजाराम भाम्भु, रामदेव मुण्ड, धुङाराम पूनिया, लिच्छुराम सहित अनेक यात्री मौजूद रहे।

Author