बीकानेर,सारस्वत धर्मशाला न.1 ब्राह्मण कुंडीय ट्रस्ट हरिद्वार सत्यम विहार हरिद्वार ऋषिकेश में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन आगामी 19 सितंबर 2022 को किया जायेगा, जिसमें दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
धर्मशाला के अध्यक्ष सागर मल ने जानकारी देकर बताया कि सर्व पाप, दुख, परेशानियों से सदा के लिए मुक्ति प्राप्त कर जीवन को श्रेष्ठ व सुखमय बनाने के उद्देश्य से श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह का विशाल आयोजन किया जायेगा। जिसकी सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। देश के कोने कोने से श्रद्धालु आकर श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करेंगे। इस दौरान कलश यात्रा का आयोजन होगा तथा सारस्वत धर्मशाला का उद्घाटन किया जाएगा भवन उद्घाटन 26 सितंबर को सुबह 10.15 बजे किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि रामकिशन ओझा होंगे जो इस समय सेकेट्री ऑल इंडिया कांग्रेस के गुजरात प्रभारी है इसके अलावा श्री मति प्रभा देवी ओझा स्वास्थ्य सेवा संस्थान गुंसाईसर
विशिष्ठ अतिथि श्री सुशील ओझा संयोजक विप्र फाउंडेशन
महंत कुंभ भारती कनखल होंगे
कथा वाचक नारायण सारस्वत नापासर द्वारा वाचन किया जाएगा
महासचिव सत्यनारायण तावनिया ने बताया की इस भवन में सारस्वत कुण्डीया समाज द्वारा सामूहिक रूप से धन संग्रह कर धर्मशाला का निर्माण किया जिससे हरिद्वार ,ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओ को सभी सुविधाए मिल सके