Trending Now












बीकानेर,पवनपुरी स्थित नेहरू बाल उद्यान में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में 28 .12. 21 को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया इस मौके पर बाल कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाया गया। कथा का वाचन करते हुए पंडित निर्मल महाराज ने कृष्ण जन्म के विभिन्न प्रसंगों को प्रस्तुत किया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में प्राणी मात्र की सेवा के भाव जागृत कर हम मनुष्यता के जीवन की सार्थकता को सिद्ध कर सकते हैं। कथा में आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया, अनिल भूटानी एवं राजकुमार भाटिया ने बताया कि नंदोत्सव के दौरान सचेतन झांकियां सजाई गई । उधर मनुष्य को करुणा वान होना चाहिए मानव मन में मनुष्यता के भाव जागृत करते हुए हम परमात्मा की आराधना करें तो जीवन में श्रेष्ठता का संचार होगा।

 

Author