Trending Now












बीकानेर,कोलकात्ता,कहते है कि ईश्वर बिना जीवन में कोई भी मनुष्य इस भव रुपी संसार को तर नही सकता है , उसे अपने जीवन मे कुछ पल निकाल कर ईश्वर को स्मरण करना उतना ही नितान्त आवश्यक है जितना मनुष्य के लिए हर क्षण श्वास लेना । सत्संग यानि अच्छा साथ चाहे किसी दोस्त के साथ, किसी प्रिय के साथ या ईश्वर के साथ अथवा संतो के साथ हो, हमारे जीवन के अशुद्ध विचारो को शुद्ध करके निर्मल बना देता है।

आज के आर्थिक युग की भागम भाग जीवन में हम ईश्वर को प्रायः भूल जाते है पर इस नश्वर जीवन में ईश्वर – नाम ही सर्वोपरी दौलत है, भूल जाते है।

आज के ऐसे आधुनिक समय में नास्तिक भावना को आस्तिक भावना में गति देने हेतु कलकता के श्री बैकुण्ठ नाथ मंदिर के प्रांगण में कलकत्ता की विख्यात सामाजिक संस्था ” महिला विकास मंच ” के तत्वाधान मे मंदिर – प्रांगण में वृंदावन – जैसे माहौल में कृष्ण लीलाओ के सजीव कलाकारो के साथ श्री श्रीमदभागवत कथा का श्रवण मास व अधिकमास में कथा का आयोजन चल रहा है ।
इस विशाल धार्मिक कार्यक्रम हेतु ” छोटी काशी ” से अलकृत बीकानेर देवभूमि से पधारे सुविख्यात पण्डित विजय व्यास के मुखार बृंद से कृष्ण प्रेमी भक्तजनो को श्री मद भागवत कथा का श्रवण कराया जा रहा है जिसका लाभ कोलकाता वासी एकाग्र होकर श्रवण कर लाभान्वित हो रहे है।
पंडित व भागवताचार्य विजय व्यास के साथ मरुभूमि बीकानेर से पं० भागी महाराज व उनकी भजन मंण्डली ने भजन व संकिर्तन से कथा आयोजन मे भक्तिमय रस भर दिया जोकि कथा – प्रांगण वृंदावन सा प्रतित करा रहा है।

इस विशेष अवसर पर छोटी काशी बीकानेर से पधारे मरू स्टैण्डर्ड के सम्पादक व गौ- धन मित्र के संस्थापक श्री महेन्द्र जी जोशी ( गौ – सेवक ) द्वारा निर्मित गौ धन ( गोबर ) से बने उत्पाद मे ” राधे राधे ” लिखित नाम पट्टिका श्री विजय जी व्यास ( कथा वाचक ) को श्री सुधीर जी हर्ष के द्वारा भेंट की गई ।

इस अवसर पर महिला विकास मंच ” की कर्मठ समूह की श्रीमती रेखा आचार्य व श्रीमती शकुन्तला हर्ष ने अपने महिला मंण्डल के कार्यकत्रीओ के सार्थ तन मन धन व सेवा भाव से समर्पित होकर धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने मे तैयार रह रहे है।
इस विशेष धार्मिक कार्यक्रम की सुन्दरतम व्यवस्था के लिए “महिला विकास मंच ” के सम्पूर्ण समूह को शुभकामनाये साधुवाद ।

Author