










बीकानेर,श्री राम गौसेवा समिति कठमोर पाली में आगामी 1 जनवरी से 7 जनवरी श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ एवम नानी बाई के मायरे का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है । श्रीमद्भागवत कथा में बीकानेर से आए परम पूज्य विनोद कौशिक जी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथा एवम नानी बाई के मायरे रसपान कराया जाएगा । कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जनवरी 2023 को सुबह 9:30 बजे चारभुजा मंदिर से भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगी जिसमें गांव की 108 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा में समाज के प्रबुद्ध लोग एवं महिलाएं शामिल होंगी। वही दिनांक 1 जनवरी से ही दोपहर 12.15 बजे से कथा प्रारंभ होगी । कथा कार्यक्रम में कथावाचक परम पूज्य गुरु जी की टीम द्वारा संगीतमय कथा की प्रस्तुति की जाएगी । कार्यक्रम रोजाना दोपहर 12.15 बजे से 4.15 बजे तक आगामी 7 जनवरी तक चलेगा ।
वही रात्रि में नानी बाई के मायरे का कार्यक्रम रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक वहीं कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की बैठने के अलावा कई व्यवस्थाएं रहेंगी । प्रेस वार्ता में उपस्थित भक्तों ने कठमौर ग्रामवासियों से श्रीमद् भागवत कथा में भाग लेने की अपील भी की है ।
8 जनवरी को सुबह हवन और प्रसादी का कार्यक्रम और रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है
कथा और मायरे का लाइव प्रसारण यू ट्यूब पेज श्री राम गौ सेवा समिति कठमोर पर किया जायेगा
