
बीकानेर,स्थानीय रानीसर बास, एम.एस.कॉलेज के पीछे करणी माता मंदिर में मरुनायक एवं मदनमोहन मंदिर व्यास पीठ के पं. महेश व्यास के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 अगस्त से 9 अगस्त तक होगा। कथा के प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर-फ्लैक्स का विमोचन मंगलवार को पं. व्यास के साथ रानीसर बास के भक्तगण-मोहल्लेवासियों द्वारा कराया गया। कथा से पहले करणी माता मंदिर से विभिन्न क्षेत्रों में से होकर कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा का समय दोपहर सवा बारह बजे से सांय 5 बजे तक रखा गया है।