Trending Now












बीकानेर,स्थानीय खेतेश्वर बस्ती, गिरधारी की चकी के पास भवानी शंकर – छगन सोनी डा‌वर ‌परिवार की ओर सर्वजन कल्याणार्थ एवं परमार्थ हेतु श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सत्र के तीसरे दिवस पर अनेक प्रसंगों की व्याख्या मरुनायक व्यास पीठाधिश्वर एवं भागवताचार्य पं. भाईश्री की गई।इस भागवत के दौरान भगवान नारायण के भक्त प्रहलाद एवं भगवान विष्णु के वामन अवतार की व्याख्या का प्रवचन पं. भाईश्री ने बताया कि भक्ति प्राप्त करने के लिए कोई भी आयु की सीमा नही रहती है।
इस अवतार पर भवानीशंकर एवं छगन सोनी द्वारा कथा की पूर्णाहुति पर महाआरती करके पंचामृत, तुलसी एवं परशाद का वितरण सेकंडों श्रद्धालु को वितरण किया।
आयोजन सथल पर हजारी सोनी, सीताराम सोनी , हेम सोनी , भीकमचंद सोनी , जेठू सोनी , गौरीशंकर सोनी , इंद्रदेवी , दुर्गादेवी , हरी सोनी , फुसराम देवाल, मदन देवाल , सोहन सारण, हंसराज , नेमीचंद,भंवर सोनी , ओमप्रकाश सोनी आदि उपस्थित होकर इस ज्ञानयज्ञ में नृत्य कर आनंद प्राप्त किया।
आयोजक : भवानी ने बताया कि कथा से पूर्व भगवान गणेश आदि सभी देवताओं की पूजा अर्चना पंडित मुरली पुरोहित एवं पंडित तरुण व्यास ने विधि विधान से करवाया साथ ही संगीत पर गायकार शंकर व्यास , रमन सांखला एवं गणेश व्यास भजनों की संगीत मय प्रस्तुति दी।

Author