Trending Now












श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,राजस्थान विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ शहर के विकास के लिए नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के लिए विशेष बजट, रिक्त पदों को भरने एवं पूर्वतीय कांग्रेस सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान में बने फर्जी पट्टो की जांच कराने की मांग उठाई गई।

विधायक सारस्वत ने नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ में स्वीकृत पदों पर कार्मिको एवं सफाई कर्मियों की भर्ती में बाल्मीकी समाज को वरियता दी जाने की मांग उठाई।*

विधायक के निजी सचिव रजनी कान्त सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधानसभा में मांग संख्या 39 व 40 नगरीय विकास पर अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का खेल खेलने के लिए एवं अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासन शहरों के संग 2021 कार्यक्रम चलाया गया.. इसमें प्रतिदिन नए-नए आदेश जारी किए गए “जिसको जैसा चाहिए DLB से अधिकारी ले जाए” की तर्ज पर इन आदेशों का अधिक फायदा उठाकर नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ ने हजारों की संख्या में फर्जी पट्टे जारी कर दिए…।

विधायक सारस्वत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ में अनेको पट्टे तो खाली राजकीय भूमि पर जारी कर दिए । 5000 वर्ग मीटर के पट्टे सफेद राजकीय भूमि पर जारी किए गए जिस पर न रहवास है और ना ही किसी का मालिकाना हक था उसे केवल 500 रु. में पट्टा जारी कर करोड़ों रुपए की भूमि खुर्व बुर्द कर दी गयी….

• एकल हस्ताक्षर से नगरपालिका की तहबाजारी की दुकानों के नाम मात्र के पैसों में मिली भगत कर पट्टे जारी कर दिए गए जिससे नगरपालिका को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया गया… उन पट्टो की जांचकर रिपोर्ट निदेशालय को भिजवाई गई परंतु दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है…।

• नगर पालिका ने मिली भगत कर शहरो की सैकड़ो बीघा भूमि के पट्टे अपने चहेतों के नाम जारी कर दिए… इस पूरे प्रकरण में नगर पालिका के कर्मचारी, अधिकारी शामिल रहे उन पर आज की तारीख तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है…

• तत्कालीन सरकार में जारी पट्टो की जांच करें एवं अवैध फर्जी बने पट्टो को निरस्त करने तथा दोषियों पर कार्रवाई करें इसके साथ ही जारी किये गये पट्टों को अनिवार्य रुप से ऑनलाइन करने की मांग सदन में उठाई।

• विधायक सारस्वत बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा पट्टे जारी करने का जो अभियान चलाया गया जिसमें तरह-तरह के आदेश जारी कर अपने चहेतों को लाभ दिया गया एवं सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है…

• विधायक सारस्वत ने पट्टो संबंधित एक मॉडल कानून बने एवं उसमें केवल वर्ष की कट ऑफ डेट एवं पट्टा जारी करने के दरों में जरूरत अनुसार बदलाव करने की मांग उठाई।

•श्रीडूंगरगढ़ शहर की सफाई संबंधी समस्या की मांग सदन में उठाई।

• विधायक सारस्वत ने अपना वक्तव्य में श्रीडूंगरगढ़ की शहरी आबादी 1 लाख के लगभग की है, वहां से सैंकड़ो टन कचरा प्रतिदिन निपटान हेतु सृजित होता है परंतु इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं होने के कारण कचरा लोगों के घरों में पड़ा सडन मारता है, जिससे भयंकर बीमारियां फैलती है।

• विधायक कहा कि टेंडर लगाने के लिए नगरपालिका के पास ना तो J.En है, ना A.En और ना कोई अन्य अधिकारी और यदि यह व्यवस्था कर भी दी जावे तो भी नगर पालिका श्री डूंगरगढ़ पर लगभग 10 करोड रुपए की देनदारी है… अर्थात बिना बजट के ही पूर्ववर्ती सरकार में अधिकारीयों, कर्मचारीयों ने करोड़ों रुपए के टेंडर लगाकर नगर पालिका को कर्ज के बोझ तले लाद दिया है। अब सरकार ने आदेश जारी किये है की यदि नगरपालिका के पास स्वयं की आय / आर्थिक संसाधन / बजट है तो ही निविदा जारी की जावे अन्यथा नहीं… ऐसे में 10 करोड़ की देनदारी यदि 10 साल में भी पूरी नहीं होती है तो क्या 10 साल तक शहर का कचरा घरों में ही पड़ा रहेगा…!

• विधायक सारस्वत ने राज्य सरकार श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका को विशेष बजट देकर सशक्त करने एवं तय तक उस आदेश में अनिवार्य प्रवर्ती की निविदा जारी करने की शिथिलता प्रदान करने की मांग उठाई।

• विधायक सारस्वत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका की जनसंख्या लगभग एक लाख है एवं उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है श्रीडूंगरगढ़ शहर कटोरा नुमा बसा हुआ है ओर शहर में मल एवं जल निकासी एक गंभीर समस्या बनी हुई है नालियों का पानी सड़कों पर आ रहा है लोगों के घरों में पानी जाता हैं एवं नालियों का पानी जिसमें सेपिटक टैंक का अपशिष्ट भी शामिल है लोगों के घरों में एवं सड़कों पर पड़ा रहता है जिससे गंभीर बीमारियां बढ़ रही है इस समस्या के निस्तारण हेतु संपूर्ण शहर में सिवरेज लाइन बिछाने के लिए एक विशेष बजट जारी किए जाने मांग की

• विधायक ने नगर पालिका में जल्द से जल्द सभी स्वीकृत पदों पर सरकार द्वारा कार्मिकों की नियुक्ति की जाने की मांग पुरजोर तरीके से सदन में उठाई।

• विधायक सारस्वत ने बताया की पिछले लगभग 1 साल से सफाई कर्मचारियों की भर्ती लंबित है ऐसे में कर्मचारियों के अभाव में शहरों की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन बाद से बदतर होती जा रही है अतः सरकार जल्द से जल्द इन पदों पर सफाई कर्मियों की भर्ती कर नियुक्ति करें ताकि सफाई व्यवस्था में सुधार हो एवं बेरोजगारों को रोजगार मिले… इसके साथ ही विधायक सारस्वत ने मंत्री जी से इस भर्ती में उसी शहर के निवासी को प्राथमिकता दी जाने का आग्रह किया जिससे शहर के नवनियुक्त सफाई कर्मी अपने शहर को अधिक बेहतर साफ सुथरा रखेगा…।

• नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ के पास बजट का अभाव है राज्य की बहुत सी नगरीय निकाय केवल केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के अनुदान पर निर्भर है… अतः नगरीय निकायों को विशेष पैकेज दिये जाने एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मिलने वाले अनुदान को बढ़ाने की मांग भी सदन में पुरजोर तरीक़े से उठाई।

3-विधायक सारस्वत ने बताया कि राज्य सरकार ने घुमंतू वर्ग के लोगों को 50 वर्ग गज तक के निःशुल्क भूमिका आवंटन का प्रावधान किया है परंतु पिछली कांग्रेस सरकार ने केवल अपने चहेतों को लाभ पहुंचाया, गरीब व्यक्तियों को कोई निःशुल्क भूखंड आवंटित नहीं किए गए इस पर विधायक सारस्वत ने घुमंतू वर्ग के लोगों का जल्द से जल्द सर्वे कर उन्हें निशुल्क भूमि आवंटन कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक से डेढ़ लाख रुपए तक की सहायता प्रदान करने की मांग भी सदन में रखी।

Author