
श्रीडूंगरगढ़ सूडसर,टेऊ गांव की मुख्य चौपाल स्थित पुराने खादी परिसर में बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर से स्वीकृत नवीन खादी भंडार टेऊ (सूडसर) निर्माण की आधारशिला रखी गई। खादी आजादी के आन्दोलन के समय से ही स्वतंत्रता की प्रतीक है । गांधीजी ने खादी के माध्यम से देश में स्वावलम्बन एवं स्वः रोजगार पर बल दिया। खादी सत्य एवं सादगी की प्रतीक रही है । विधायक गिरधारीलाल महिया ने आमजन से खादी को अधिकाधिक बढ़ावा देने की अपील की। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के संरक्षक ट्रस्टी श्याम महर्षि, खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, टेऊ सरपंच सुनील कुमार दुगरिया, उपसरपंच लालूराम सारण, ताजाराम नाहर, दुर्गाराम भादू, सरदाराराम जाखड़, विजयसिंह परिहार, दानाराम प्रजापत, रामनारायण नाहर, सूरजाराम गोदारा, श्रवणदास स्वामी, खादी संस्था के कर्मचारियों सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। इससे पूर्व खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के संरक्षक ट्रस्टी व मंत्री ने विधायक गिरधारीलाल महिया,टेऊ सरपंच सुनील कुमार दुगरिया व उपसरपंच लालूराम सारण का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।