
बीकानेर,श्री वन्दे गौ मातरम् परिवार कार्यकारणी की मासिक मीटिंग का अयोजन गांधी पार्क सर्किट हाउस के सामने किया गया। जिसमे कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुवे। जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पवन कुमार सारस्वत को राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी, विजय पारीक को राष्ट्रीय विधि सलाहकार व श्रवण कुमार कायल सोडवाली को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया। जिस पर सभी पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत ने बताया कि बैठक में श्रवण सिंह खारा,पवन भाटी, मुरली सारस्वत, मुरली गहलोत, नितेश रंगा, सुशील तावणियां, विजय थानवी, किशन सारस्वत, रतन कंवर,अनपुर्णा जोशी, किरण शर्मा, अर्चना अग्रवाल,भगवती स्वामी, कमलजीत कौर, द्रोपती सुथार, सीता रामावत, सुरज सारस्वत आदि उपस्थित हुए।