
बीकानेर,श्री ओ.पी.सैनी जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के सामान्य किसान (माली) परिवार से आते है। श्री सैनी राजस्थान के कई जिलों के कलक्टर, संभागीय, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे है। अपने सम्पर्क में आए हर आम व्यक्ति का सहयोग कर राहत प्रदान करने से राजस्थान के हर क्षेत्र के लोगों का जुडाव श्री सैनी से आज भी है। राजस्थान में पड़े गंभीर अकाल के दौरान श्री सैनी पाली जिले के प्रभारी थे, इन्होने स्वयं पाली जिले का भ्रमण कर अकाल राहत कार्यों का जायजा लेकर अकाल राहत कार्यों को बेहतर प्रबंधन करते हुए पाली जिले के किसानों को हरसंभव राहत प्रदान करवाई जिससे क्षेत्र के किसानों का जुडाव आज भी है। सिचाई विभाग के प्रमुख पद पर कार्यरत रहने के दौरान, किसानो के साथ नहर क्षेत्र का दौरा कर किसान की जीवनदायनी कहलाने वाली गंगनहर एवं राजस्थान नहर का रिपेयर करवाते हुए, टेलएंड तक नहर का पानी पहुंचाकर किसान वर्ग की माली हालत सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे सेवानिवृति के बाद भी नहरी क्षेत्र के किसानों से गहरा जुडाव आज भी है । राजस्थान में माली सैनी समाज के मतदाताओं का भाजपा से गहरा जुडाव रहा है । राजस्थान की 10 लोकसभा क्षेत्र में माली सैनी समाज बाहुल्य है। हाल ही हुए विधानसभा चुनावों में भी माली सैनी समाज के मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है ।
महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच एवं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज आपसे सादर निवेदन करता है कि मद्भाषी, मिलनसार और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी ओ.पी. सैनी को जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाया जाये, जिससे पूरे प्रदेश का माली, सैनी, कुशवाह समाज्ञ भाजपा के पक्ष में शत-प्रतिशत मतदान करेगा ।