बीकानेर,श्री मुरली मनोहर धोरा भीनासर पर भगवान के मंगलमय विधान एवं संत महापुरुषों की विशेष अनुकंपा से हर वर्ष की भांति श्री रामचरितमानस के सामूहिक नवाह परायण पाठ का भव्य वार्षिक आयोजन होने जा रहा है।
यह आयोजन 21 फरवरी मंगलवार फाल्गुन शुक्ल से एकम से आरम्भ होकर 1 मार्च फाल्गुन शुक्ल दशमी तक होगा। पाठ का समय प्रातः 11:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। 2 मार्च गुरुवार को फागोत्सव ( होली ) का आयोजन होगा।
यह पाठ परम श्रद्धेय स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज के सानिध्य में रहे संत लक्ष्मण दास जी महाराज द्वारा किया जाएगा। बीकानेर शहर के प्रमुख स्थानों से पाठ में आने-जाने के लिए निशुल्क बसों की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी-
1 नम्बर बस जस्सूसर गेट से रवाना होकर कोठारी हॉस्पिटल, पुलिस लाइन, अंबेडकर सर्किल, आनंद आश्रम, नोखा रोड होते हुवे आएगी।
2 नंबर बस तिलक नगर से रवाना होकर व्यास कॉलोनी, नागणेची माता मंदिर, 5 नंबर रोड, नोखा रोड होते हुए आएगी।
बस नंबर 3 जेल रोड से रवाना होकर माइक्रो कंपनी, गोगा गेट, नोखा रोड होते हुए श्री मुरली मनोहर धोरा आयेगी।
बस नंबर 4 सुजानदेसर से रवाना होकर गांधी चौक, इंदिरा चौक, बाबू चौक, नोखा रोड होते हुए पहुँचेगी।