बीकानेर,मां करणी जी महाराज के आशीर्वाद से देशनोक धाम मां के दरबार में करणी भक्तगणों का 21 वां संगीत महोत्सव, महाप्रसाद सावन भादवा का आयोजन 14 व 15 अगस्त को देशनोक में होगा।
श्री करणी माता भक्तगण कोलकाता से जुड़े एच.एम.आंचलिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मां करणी के भक्तगणों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकाता से बीकानेर पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाजदान रतनू भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि श्री करणी माता की चिरजाओ एवं भक्तिमय रचनाओं के संगीतमय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज ही 50 सदस्यीय श्री करणी भक्त पहुंचे है उनमें करणेश सेठिया, राजेंद्र बोथरा, जी.के.मोहता, नवीन नौलखा, सुरेश भोजक, सुनील चोपड़ा, कैलाश सोनी, सुरेश सेठिया, मनोज चौरडिय़ा, धनराज सोनी, श्याम मूंदड़ा, अर्जुन सिंघानिया, कमल दोसी, राज के. आंचलिया, कमल बोथरा, करणीदान खत्री सहित अनेक पहुंचे। आंचलिया ने यह भी बताया कि कार्यक्रम में देशनोक की निशा भूरा, सीकर के विशाल सिंह कविया, हरासर के अमृत राजस्थानी, कोलकाता के नवीन नौलखा सहित अनेक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।