श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,श्री करणी गो शाला में चारा ग्रह का भव्य लोकार्पण टीन शेड चार दिवारी अन्य निर्माण कार्य का लोकार्पण संत श्री सत्यानंद गिरी जी महाराज कोलायत वाले एवं साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी के कर कमलों द्वारा भव्य लोकार्पण हुआ ।गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या का भव्य आयोजन कलाकार गौ भक्त ओमजी मुंडेल डिगरना एवं सुश्री आकृति मिश्रा के द्वारा भजन प्रस्तुतियां संत श्री सत्यानंद गिरी जी महाराज एवं साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी के पावन सानिध्य में जागरण का आयोजन हुआ गौशाला निर्माण कार्य हेतु बहुत बड़ी बड़ी सेवाएं गौ भक्तों के द्वारा दी गई एवं
सबसे बड़ी सेवा राशि ग्यारह लाख ग्यारह हजार एकसो ग्यारह गोदारा परिवार पिपासरिया दुसारना के बहुत बड़े भामाशाह व गो भक्त दानवीर परम आदर्श सरल स्वभाव के धनी गौ सेवा मैं समर्पित पेमाराम जी आप के सुपुत्र सूरत के उद्योगपति समाजसेवी गो सेवक अग्निवीर योद्धा धार्मिक प्रवृत्ति के प्रेरणा स्रोत युवा शक्ति युवा उद्यमी शुभलक्ष्मी के डायरेक्टर श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला के कार्यक्रम के कोहिनूर रामप्रताप गोदारा व चौधरी डीजे साउंड के डायरेक्टर रामदेव पेमाराम के सुपुत्र गौ सेवा में समर्पित गोदारा परिवार की तरफ से एक ठंडे पानी का फ्रीजर प्याऊ गौशाला में लगाने की कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष में पावन घोषणा विश्व विख्यात गौ भक्त कलाकार ओम जी मुंडेल के द्वारा घोषणा होते ही गौशाला कमेटी कार्यक्रम मैनेजमेंट टीम के कार्यकर्ताओं ने राम प्रताप गोदारा को अपने कंधों पर बिठाकर पुष्प वर्षा से परम श्रद्धेय संत श्री सत्यानंद गिरी जी महाराज साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी जी कार्यक्रम के चीफ गेस्ट मुख्य अतिथि आदरणीय भामाशाह गोवर्धनसिंह राजपुरोहित के द्वारा पुष्प वर्षा करअभिनंदन किया पूरे पंडाल के लोग झूम उठे । अर्धरात्रि के समय घोषणा के साथ ही हजारों श्रद्धालुओं द्वारा एक साथ मोबाइल की लाइटिंग कर बहुत ही सुंदर नजारा और कार्यक्रम की रंगत चेंज हो गई
एक लाख निर्माण कार्य हेतु पावन राशि श्रद्धेय दानवीर गौ सेवक समाज सेवी निरआश्रितों के मसीहा राजपुरोहित समाज के कोहिनूर कोलकाता और दिल्ली के उद्योगपति गांव भोजास के गोवर्धन सिंह राजपुरोहित ने गौशाला में गौ माताओं के लिए मीठे पानी के लिए ट्यूबवेल की घोषणा की गई
तीन लाख का गौ माताओं के लिए टीन शेड गौ भक्त समाजसेवी सत्यनारायण सुपुत्र स्वर्गीय मोडाराम नागल सुथार सत्यनारायण के सुपुत्र एम्मर इंटीरियर के डायरेक्टर चेन्नई के युवा उद्यमी सुथार समाज के कोहिनूर श्याम सुथार दुलचासर के द्वारा घोषणा की गई
गौ भक्त अनिल कुमार मैया सुपुत्र अशोक कुमार महिया दुलचासर की ओर से मेसी ट्रैक्टर की गौशाला सेवा कार्य के लिए घोषणा के लिए पानी के टैंकर व चारा ऊपर चढ़ाने वाली मशीन के लिए गौ भक्त रामप्रताप सारण दुसारना के द्वारा घोषणा की गई ट्रॉली की घोषणा श्री डूंगरगढ़ मंडी के व्यापारी सोहन लाल गोदारा पिपासरिया दुसारणा के घोषणा की गई ।कुतर मशीन के लिए गौ भक्त दानदाता राजूराम जी सुपुत्र स्वर्गीय भैराराम नागल सुथार दुलचासर के तरफ से घोषणा की गई ऑफिस के समान के लिए कंप्यूटर की घोषणा सम्माननीय युवा गौ भक्त श्री करणी मां के लाडले भक्त विनोद कुमार
तावनिया दुलचासर गौशाला में सीसीटीवी 4 कैमरों की घोषणा समाजसेवी युवा शक्ति कार्यक्रम कैश काउंटर मैनेजमेंट टीम के मुख्य स्तंभ मास्टर देवीलाल छिरंग दुलचासर घोषणा की गई एवं गौ माताओं के लिए 10 ठान चार मशीन गौ माताओं को खड़ी करने वाली चार कढ़ाई दो गैस भट्टी दो गैस सिलेंडर ऑफिस की अलमारी टेबल कुर्सी गौशाला में पूरी पानी फिटिंग चारा खल कृष्ण भगवान की मूर्ति मंदिर मुख्य द्वार पर गौ माता की तस्वीर से लेकर गौशाला में लगभग काम आने वाला संपूर्ण सम्मान की घोषणा अनेक भक्तों के द्वारा की गई एवं चारा गोदाम से लेकर टीन सेड चारदीवारी कमरे गोपालक आवास पानी का खेल एवं अन्य वस्तुएं गौशाला में उपयोग होने वाले सारी सामान की घोषणा की गई अनेक भक्तों के द्वारा सेवाएं दी गई बीकानेर जिले की अनेक गौशालाओं के संचालक कार्यक्रम में शरीक हुए गोपालन विभाग के निदेशक डॉ वीरेन्द्र जी नेत्रा गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सूरजमल सिंह नीमराणा गोपालन विभाग के सूचना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत भंवर लाल जोशी धुडाराम जोशी गंगाशहर पांची लाल जोशी गंगाशहर रामेश्वर लाल जोशी गंगा शहर महावीर प्रसाद जोशी करणी दान जोशी गंगाशहर सेठ रामेश्वर लाल गंगाशहर कार्यक्रम के मैनेजमेंट डिजाइनिंग प्रत्येक कार्य में लग समर्पण भाव से सेवा करने वाले श्री राम सोनी जीण माता ज्वेलर्स दुलचासर सेवा कार्य समर्पित चारा गृह निर्माण करता के प्रतिनिधि स्तंभ ओम प्रकाश सोनी एवं राजकुमार स्वामी सुपुत्र डॉक्टर इंद्र चंद सोनी समर्पित भाव से सेवा करने वाले रूप चंद ओजा वीडियोग्राफी एवं फोटो की सेवा देने वाले भगवान लाइव धर्मेंद्र स्वामी टेंट की सेवा देने वाले श्रीनाथजी टेंट भोजास के सरवन नाथ स्वामी टेंट हाउस के डायरेक्टर भागीरथ स्वामी दुलचासर कार्यक्रम में जल की सेवा समर्पित भाव से सेवा देने वाले जीवराज सिंह चौहान सूडसर भंडारे का सेवा भाव से सेवा देने वाले हीरालाल तावनिया दुलचासर सरवन कुमार जोशी दुलचासर
सांवतसर के सरपंच प्रतिनिधि धूड़ाराम धारणिया दुलचासर के सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया दुसारना के सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान दुलचासर से बाबूलाल मोडाराम ओम प्रकाश जाजड़ा करणी दान सुथार नत्थू सिंह परिहार भागीरथ ओझा कार्यकर्ता राज कुमार जोशी कांगला दुलचासर कुंदन लाल प्रजापत दुलचासर देराजसर से मां करणी गौशाला के अध्यक्ष भंवर लाल जी भादू बजरंग लाल सारस्वत अमेदाराम डॉक्टर जेपी भादू दिनेश बुचा एवं समस्त गणमान्य गौ भक्त देराजसर दुलचासर सूडसर गोपालसर टेऊ सेरूणा झंझेऊ
लखासर बेनिसर भोजास के लाल सिंह राजपुरोहित मोहन सिंह जी राजपुरोहित भगवान सिंह राजपुरोहित करणी सिंह राजपुरोहित नेम सिंह राजपुरोहित हनुमान सिंह ज राजपुरोहित शंकर सिंह राजपुरोहित माल सिंह राजपुरोहित सूरज माल सिंह राजपुरोहित रेंवत सिंह राजपुरोहित सरवन सिंह राजपुरोहित रमण नाथ मालाराम कस्वा ओम प्रकाश सोनी एवं प्रबुद्ध जन गौ भक्त गौशाला कमेटी गांव दूसारणा ग्राम पंचायत के सभी प्रबुद्ध नागरिक गण गौ भक्त सांवतसर बाद में बादनु रामचंद्र पाटोदिया
धुडा राम पाटोदिया रतन लाल ओम प्रकाश सुरजा राम दुलाराम प्रेम खाती बजरंग लाल चौधरी एवं समस्त गौशाला कमेटी भक्तगण बादनू
कार्यक्रम जागरण ऑनलाइन गौ भक्त जुड़े गुवाहाटी बेंगलुरु सूरत मुंबई दिल्ली जयपुर जोधपुर बीकानेर कटक भुवनेश्वर कालीकट अनेकों गो भक्तों ने ऑनलाइन जुड़कर बढ़-चढ़कर भेजी संपूर्ण निर्माण कार्य राशि नगद राशि गौशाला में छोटे से बड़े समान मशीनरी तक लेकर फर्नीचर पानी फिटिंग लाइट फिटिंग गौशाला में काम आने वाली छोटी से लेकर बड़ी मशीनरी तक की सेवा राशि जोड़कर लगभग
1करोड़11लाख रू की सेवा राशि आई।
गौ सेवा
पधारे सभी अतिथियों का
गोसाला कमेटी की ओर से गौशाला अध्यक्ष प्रेम सिंह कोषाध्यक्ष मालाराम सारण उपाध्यक्ष मूलाराम सारण उपसचिव मदन लाल जोशी उप मंत्री हरि सिंह चौहान माल सिंह राठौड़ समस्त सदस्यगण समस्त ग्रामवासी समस्त गौ भक्त के सहयोग से कार्यक्रम किया गया ।यह जानकारी सेवाभावी समाज सेवक अगरसिह पडिहार ने दी। वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू ने बताया कि हमारे मूल गांव कोटा सर में गौ माता के लिए ऐसा एतिहासिक कार्यक्रम हुआ है।