Trending Now




बीकानेर,नाल, नाल सिविल एयर पोर्ट का बुधवार को श्री जैन कन्या पी जी महाविधालय की छात्राओं व स्कूल स्टाफ ने कॉलेज की छात्र संघ अध्यचा सुश्री निशा सोनी के नेतृत्व में शेक्षणिक भृमण किया ,महाविधालय की छात्राओं को सम्बोधित करते हुवे मुख्य अतिथि नाल सिविल एयर पोर्ट निदेशक सावर मल सिंगारिया ने कहा आप लोग ही देश का भविष्य हो जो आज यहां से देख कर जाओगे तो हो सकता ह आप मे से कुछ एयर पोर्ट के छेत्र में भी सर्विस में आने की सोच सकते हो आप ने जो यहां प्रेक्टिकल चीजे सीखी ह वो आपको किताबो में पढने पर पता नही चलने वाला था ,टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव ने उन्हें बताया कि किस तरह टर्मिनल छेत्र का रख रखाव होता ह ,मुख्य सुरछा अधिकारी पंकज सैनी ने बताया कि किस तरह उड़ान के वक्त आसमान में हवाई जहाजों को रडार द्वारा सुरछित यातायात उपलब्ध करवाया जाता ह ,आकाश मोदी ने बोर्डिंग पास व सामान की चेकिंग किस तरह कर सकेनिग कर चेक किया जाता ह के बारे में विस्तार से बताया वही सुरछा अधिकारी इंस्पेक्टर वसीम उस्ता ओर सब इंस्पेक्टर सुंदरलाल ने उन्हें बताया कि एयर पोर्ट पर वो सुरछा व्यवस्थाएं कैसे करते ह वी आई पी के आगमन पर कैसे वो सुरछा व्यवश्ठाये करते ह ताकि सभी कार्य सुचारू व सुरचात्मक हो सके ,इस अवसर महाविधालय की तरफ से नाल सिविल एयर पोर्ट निदेशक सावर मल सिंगारिया को शिचको व छात्र संघ अध्यचा निशा सोनी की तरफ से मोमेंटो भेट कर उनका अभिनंदन किया गया ,इस अवसर पर एयर पोर्ट स्टाफ व नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी शहीत अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे वही
श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय की छात्राओं ने आज व्याख्याता डॉ. नवेंदु खत्री और डॉ. नितेश आसानी के निर्देशन और छात्रसंघ अध्यक्ष निशा सोनी के नेतृत्व में बीकानेर सिविल एयरपोर्ट का भ्रमण किया।
एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने बहुत ही अच्छे तरीके से एयरपोर्ट के सिस्टम और रनवे,चेकिंग और राडार कैसे काम करता है,इसकी महत्वपूर्ण जानकारी से छात्राओं को लाभान्वित किया।
छात्राओं ने भी अनेक प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर अपनी जिज्ञासु प्रवृति को शांत किया।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी नाल के निदेशक सांवरमल सिंगारिया और ओमप्रकाश सोनी को उनके विशेष सहयोग के लिए महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
भ्रमण दल में व्याख्याता विशाल सोलंकी,दीपाली व्यास और पद्मा जोशी भी शामिल थे।

Author