Trending Now












बीकानेर,श्री बीकानेर कच्ची आढत व्यापार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल भजनलाल शर्मा के नाम से कोरोना काल से लागू कृषक कल्याण फीस 0.50 पैसा को पूर्ण रुप हटाने अथवा पिछले चार वर्षों से लगातार दी जा रही छुट जो 31.03.2024 को समाप्त हो रही है।उसको मार्च 2025 तक बढ़ाने बाबत एक ज्ञापन जिला कलेक्टर मार्फत दिया। उससे पूर्व मुख्यमंत्री के बीकानेर आगमन पर भी इस मांग का ज्ञापन कृषि मंडी के सामने दिया गया। इस कृषक कल्याण फीस को हटाने हेतु संघ का प्रतिनिधि मंडल बीकानेर सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को भी ज्ञापन दिया गया। लूणकरणसर विधायक व खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, खाजुवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास से मिलकर सभी को ज्ञापन दिया गया। इस संबन्ध में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, जयपुर द्वारा भी मुंख्यमंत्री से इस आशय के लिये निवेदन किया गया है।

इस प्रतिनिधि मंडल में मोतीलाल सेठिया संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष, संघ के अध्यक्ष जयदयाल डूडी, संघ के उपाध्यक्ष नन्दकिशोर राठी, मनोहरलाल सियाग, कार्यालय सचिव रामलाल बेनीवाल, इत्यादि शामिल हुए।

Author