Trending Now

बीकानेर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आज श्री बजरंग धोरा हनुमान जी का शिव स्वरूप विशेष श्रृंगार किया गया । मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर पंडित श्रवण व्यास ,नरेन्द्र व्यास, अनिल रामावत, सोनू, भारत द्वारा भगवान शिव का दूध से रुद्राभिषेक किया किया गया अभिषेक के बाद विशेष श्रृंगार को भांग द्वारा किया गया। मंदिर के ब्रजमोहन, मनोज ने बाबा का श्रृंगार डमरू, त्रिशूल जटा लगाई।

Author