
जयपुर,कंजूमर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपभोक्ता परामर्श दात्री समिति भारत सरकार डॉ अनंत शर्मा के आदेश अनुसार राजस्थान शाखा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने श्रेयांश वेद को बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष नियुक्त किया श्रेयांश बैद को अगस्त तक बीकानेर देहात की कार्यकारिणी को गठित करने का स्वतंत्र आदेश दिए हैं गौरतलब है कि कंज्यूमर्स कनफेडरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) की राजस्थान शाखा के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जा रही है ताकि अगस्त माह में संभाग स्तरीय बैठकों का आयोजन किया जा सके एवं 10 व 11 सितंबर को उपभोक्ता संगठनों का राष्ट्रीय महासम्मेलन जयपुर में होने जा रहा है जिस को सफल बनाया जा सके ।