बीकानेर,भारत सरकार के केंद्रीय मत्स्य पशुपालन डेयरी विभाग मंत्री परषोतम रुपाला ने विश्व युवा केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय गौ संगोष्टि में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पशुपालन विभाग भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि श्रेयांस बैद को लंबे समय से जीव जंतुओं के प्रति जागरूक रह कर कार्य करने पर सुदर्शन पारितोषक अवार्ड् से सम्मानित किया । गौरतलब है की बैद को जिला,राज्य,अंतरास्ट्रीय स्तर पर पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है ।
दिल्ली में राष्ट्रीय गौधन महासंघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्टि में बोलते हुए रुपाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए एनिमल एम्बुलेंस 1962 लांच की है जिससे पशुपालक लाभान्वित हो रहें है ।जैसे जैसे राज्य डिमांड कर रहें हैं तो उन्हें इस स्कीम की राशि दी जा रही है । देसी गाय के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन की स्थापना की गयी है ।
गौ समग्र के संस्थापक भारत भूषण द्वारा विश्व युवा केंद्र में गौ आधारित अर्थव्यवस्था,स्वास्थ्य एवं रोजगार परक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें देश भर से गोबर के कार्य मे शिल्पकारों ने भाग लिया जिसका अवलोकन द्वारिकाधीश मंदिर के तृतीय पीठाधीश्वर डॉ वागीश कुमार सरकार, गीता मनीषि स्वामी ज्ञानानंद ने किया व गव्य उत्पादों को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने पर उन्हें बधाई दी ।
संसद मार्ग पर शहीद हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
संगोष्ठी के संयोजक विजय खुराना व मोनिका अरोड़ा ने लूणकरणसर में पौ स्थित श्री बालाजी ट्रोमा सेंटर, प्रेम प्रकाश खत्री, मुकेश पूनिया सहित देश भर में उत्कर्षठ कार्य करने वाले गौशाला संचालको को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान हरियाणा,उत्तराखण्ड राज्य के गौ सेवा आयोग अध्य्क्ष ,भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, विहिप के प्रदेश अध्यक्ष सहित मंचासीन सन्त समुदाय ने गौ महिमा पर उद्बोधन दिया ।