Trending Now




बीकानेर,शिक्षा मंत्रालय इनोवेशन सेल (एमआईसी) एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के संयुक्त प्रयास द्वारा आईआईटी गुवाहाटी सहित पांच और का आयोजन किया गया जिसका उद् घाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा हुआ। देशभर से आए 180 प्रतिभागियों की स्कूल एवं कॉलेज की 55 टीमों में श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर की ओर से शाला प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी, प्राइमरी सेक्शन प्रभारी मीना जैन एवं व्याख्याता प्रीति पारीक के मार्गदर्शन में छह प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा 12वीं से लिपिका कोचर एवं रानी सिपानी ने बेहतरीन विचार सांझा कर आईआईटी केंद्र, गुवाहाटी से न सिर्फ प्रशंसा अपितु प्रशस्ति-पत्र भी शाला के नाम कर स्कूल स्तर की टीम प्रतिस्पर्धा में जीत हासिल की। पाँच दिन तक चले इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों की टीम ने विद्यार्थियों को इनोवेशन, डिजाइनिंग एवं आंत्रप्रन्योरशिप से जुड़ी बारीकियाँ बताते मुख्य शिक्षा संस्थानों में पाँच दिवसीय आई.डी.इ. बूटकैप साँझा किए। हुए अपने अनुभव

शाला की ओर से प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने एमआईसी, एआईसीटीई एवं आईआईटी, गुवाहाटी का इनोवेटिव प्रोजेक्शन बूटकैंप के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए आईआईटी सेंटर को इंस्पायरिंग, इनोवेटिव एवं टैलेंट जनरेटर संस्था के रूप से संबोधित किया। इस अवसर पर शाला अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सीए माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन ने शाला के इनोवेटिव विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर शाला के शिक्षण प्रयासों को प्रशंसा दिलाने पर अति प्रसन्नता जाहिर की व उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए देश सेवा के लिए निरंतर सर्वोच्च कार्य करते रहने की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

Author