Trending Now




बीकानेर,बज्जू(बीकानेर) 22 सितंबर- विप्र फाउंडेशन,बीकानेर शहर,कार्यालय अधिशाषी अभियंता,14 वा खण्ड बज्जू एवं मुख्य लेखाधिकारी निरीक्षण दल के सयुक्त तत्वावधान में आज सुबह 7 बजे RD 931 बज्जू स्थित इंदिरा गांधी नहर कॉलोनी के प्रथम श्रेणी विश्राम गृह के सामने संघन पौधारोपण एवं श्रमशक्ति के माध्यम से श्रमदान किया गया । विफा के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि पूर्व में किये गये श्रमदान स्थल पर पौधारोपण किया गया और पास ही कि एक जगह पर श्रमशक्तिके माध्यम से झाड़ियों को काटकर सफाई की गई तथा अगले चरण में इस जगह दूब लगाई जाएगी । आज के कार्यक्रम के अतिथि अधिशाषी अभियंता श्रीमान ललितकिशोर चतुर्वेदी एवं देवनाथ सिद्ध,सहायक लेखाधिकारी के कर कमलों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा सहायक अभियंता रोहित जारवार के सान्निध्य में श्रमदान किया गया । इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता ललित किशोर चतुर्वेदी ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी की मार को भोग चुके भारत के लोगो के लिए जरूरी है कि ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु एक पौधा अपने सरक्षण में जरूर लगाये और पेड़ बनने तक इसकी सार सम्भाल करे । आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री ललित किशोर चतुर्वेदी,देवनाथ सिद्ध,राजकुमार व्यास,रोहित जारवाल, कनिष्ठ लेखाकार सुखदेव पवार,कनिष्ठ अभियंता सर्वश्री परवेज अली,देवेंद्र कुमार,हेमन्त डायल,अनिल विश्नोई,वरिष्ठ सहायक सवाईदान सोमेसर,मनोहर सिंह,शुशील पुनिया,प्रवीण मीणा,जसवंत सिंह,रामाशंकर,बाबुलाल सेवग, हरिसिंह,विक्रम सिंह,सूरज कुमार का विशेष सहयोग रहा । साथ ही सभी साथियों ने आज किये गये पौधारोपण की सरक्षण की जिम्मेदारी का भी संकल्प लिया ।

 

Author